स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs WI ODI 2023) खेली जाएगी. इस सीरीज में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) कई रिकॉर्ड्स अपने नाम करेंगे. इसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक वनडे मैच (Most match against West Indies) खेलने का रिकॉर्ड भी शामिल है जो अभी पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) के नाम दर्ज है. वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने के मामले में कोहली से अभी दो भारतीय खिलाड़ी हैं लेकिन इस सीरीज के खत्म होने तक वह पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे.
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच मौजूदा वनडे सीरीज का दूसरा मैच 29 जुलाई और तीसरा अंतिम मैच एक अगस्त को खेला जाएगा. आगामी एशिया कप (Asia Cup 2023) और इस वर्ष के अंत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) को देखते हुए भारतीय टीम और खिलाड़ियों के लिए यह वनडे सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. कोहली पर भी सभी की नजरें रहेंगी. वह किसी भी सीरीज में खेलते हैं तो कई रिकॉर्ड बनाते और तोड़ते हैं. यहां पर भी कोहली एक रिकॉर्ड तोड़ने के करीब है. तीसरे मैच को खेलते ही कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक वनडे मैच खेलने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ देंगे.
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 34 वर्षीय कोहली ने अब तक 42 वनडे मैच खेले हैं. इसी के साथ वह भारत के दो पूर्व कप्तानों को पीछे छोड़ देंगे. कपिल देव (Kapil Dev) को तो वह इस मामले में पहले ही मैच में पीछे छोड़ देंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ कपिल ने भी 42 मैच खेले हैं. पहला वनडे खेलते ही कोहली के 43 मैच हो जाएंगे और वह उनसे आगे निकल जाएंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे खेलने के मामले में अभी अजहरुद्दीन है जिन्होंने 43 मैच खेले हैं. ऐसे में कोहली दूसरे मैच में खेलने के साथ ही अजहरुद्दीन को भी पछाड़ देंगे और सबसे ऊपर आ जाएंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें