स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज (India tour of West Indies) के दौर पर है जहां उसे तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार से भारतीय टीम की आगामी विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) की तैयारियों का अंदाजा लगाया जा सकता है क्योंकि वेस्टइंडीज इस वर्ष के अंत में होने वाले बहुदेशीय टूर्नामेंट के लिए भी क्वॉलीफाई नहीं कर पाई है. दूसरे मैच में मिली हार के बाद पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) पर तीखा हमला बोला है.

दूसरे वनडे मैच के एक दिन बाद प्रसाद ने दावा किया कि सीमित ओवरों के प्रारूप में भारतीय टीम एक साधारण टीम रही है. उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट को छोड़ दें, तो भारत पिछले कुछ समय से अन्य दो प्रारूपों में बहुत सामान्य रहा है. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हार गया. पिछले दो टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन. न तो हम इंग्लैंड जैसी रोमांचक टीम हैं और न ही क्रूर टीम हैं. प्रसाद ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई लोग कैसे हुआ करते थे. पैसे और ताकत के बावजूद, हम औसत दर्जे का जश्न मनाने के आदी हो गए हैं और चैंपियन टीमों से कोसों दूर हैं. हर टीम जीतने के लिए खेलती है और भारत भी ऐसा ही करता है, लेकिन उनका दृष्टिकोण और रवैया भी समय के साथ खराब प्रदर्शन का एक कारक है.

बता दें कि, इस वर्ष जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) फाइनल में भारत को पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी वेस्टइंडीज के दौरे पर गई जहां दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उसे 1-0 से जीत मिली. वहीं, विश्व क्रिकेट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मशहूर भारतीय टीम को वनडे क्रिकेट में दिसंबर 2019 के बाद वेस्टइंडीज से पहली हार का सामना करना पड़ा. गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है. सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें