स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरा (India Tour of West Indies) पर है जहां उसे मेजबान टीम के साथ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 सीरीज खेलनी है. दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से डोमिनिका में होने वाले पहले टेस्ट मैच के साथ होगी. मैच से पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने बारबाडोस (Barbados) में दो दिवसीय अभ्यास मैच (Two days Practice Match) में हिस्सा लिया जिसमें वेस्टइंडीज के प्रथम श्रेणी के कुछ खिलाड़ी भी शामिल थे. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) सहित टीम के बड़े खिलाड़ी विंडीज के स्थानीय खिलाड़ियों को नेट में खेल रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को स्थानीय खिलाड़ियों और प्रैक्टिस सेशन देखने आए लोगों का दिन बन गया जब भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे मुलाकात की और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिए.
भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपना बल्ला और जूता विंडीज के स्थानीय खिलाड़ियों को भेंट में दिए. बीसीसीआई (BCCI) ने शुक्रवार को एक वीडियो साझा किया. वीडियो की शुरुआत में सिराज वेस्टइंडीज के एक स्थानीय खिलाड़ी को अपना बल्ला देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि वेस्टइंडीज के लोकल प्लेयर्स भारतीय खिलाड़ियों के साथ मुलाकात कर रहे हैं. उनके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं और उनसे ऑटोग्राफ ले रहे हैं. ये उन युवा खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा मौका रहा, जहां वे भारत के बड़े खिलाड़ियों से कुछ सीख पाएं.
सिराज वीडियो में बता रहे हैं कि, बारबाडोस में पिछले दो दिनों से ये खिलाड़ी हमे अभ्यास करा रहे हैं और हमारी मदद कर रहे हैं. इसलिए मैंने उन्हें ये गिफ्ट दिया. उन्होंने एक खिलाड़ी को अपना बैट और एक को अपने जूता गिफ्ट किया. स्थानीय खिलाड़ी ने कप्तान रोहित, अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों से मुलाकात की और कुछ जरूरी टिप्स प्राप्त किए. वीडियो में नजर आ रहा है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) एक खिलाड़ी को बल्लेबाजी के गुर सीखा रहे हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें