SPORTS NEWS: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. पहले मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम को 68 रनों से मात दी थी. अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का लक्ष्य दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने पर होगी. वहीं विंडीज टीम की कोशिश उलटफेर करने पर रहेगी.
बता दें कि, टीम इंडिया ने पहले टी-20 में तीन स्पिनर खिलाकर वेस्टइंडीज टीम की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया था. ऐसे में दूसरे मैच में भी टीम इंडिया के कप्तान पिच के हिसाब से ऐसा ही कुछ करते नजर आ सकते हैं. वहीं बल्लेबाजी की बात की जाए तो रोहित के साथ सूर्यकुमार एक बार फिर ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. पहले मुकाबले में भी दोनों ने ओपन किया था. हालांकि सूर्यकुमार का बल्ला चल नहीं पाया था.
वहीं टीम इंडिया के मिडिल आर्डर की बात की जाए तो पहले मुकाबले में पूरी तरह से फेल साबित हुआ था. हालांकि दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर फिनिशर की भूमिका निभाते हुए कैरेबियाई टीम के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए शानदार पारी खेली और टीम को बेहतर स्कोर तक पहुंचाया.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह.
वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), शमराह ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, कीसी कार्टी, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक