Sports News. भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का चौथा और 5वां मैच अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida) में 12 और 13 अगस्त को खेला जाएगा. अंतिम दो टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम (India Cricket Team) फ्लोरिडा पहुंच चुकी है. भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने यहां पहुंचने के बाद समुद्र के किनारे बीच पर शानदार समय बिताया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी साझा की. तस्वीर में दोनों खिलाड़ी मस्ती करते हुए देखे जा सकते हैं.
बता दें कि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को एक वीडियो भी साझा किया जिसमें भारतीय खिलाड़ी मियामी में उतर रहे थे. वहीं, यशस्वी ने मियामी के समुद्र किनारे एक सेल्फी लेकर साझा की, जबकि सूर्यकुमार अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ अमेरिका की सड़कों पर घूमने निकले. इस जोड़ी ने एक रेस्तरां में डिनर भी किया जिसके बाद उन्हें सड़कों पर मस्ती करते हुए भी देखा गया.
डेब्यू मैच में एक रन बनाने वाले यशस्वी ने अपने उत्साह को कम नहीं होने दिया और फ्लोरिडा पहुंचने के बाद उन्हें मियामी के समुद्र किनारे सेल्फी लेते हुए देखा गया. यशस्वी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर खूबसूरत समुद्र तट से एक सेल्फी साझा की जबकि सूर्यकुमार ने प्रशंसकों को अपनी पत्नी देविशा के साथ अपने होटल के कमरे की एक तस्वीर के साथ मियामी के शानदार आसमान की फोटो साझा की.
गौरतलब है कि तीसरे टी20 में मैन ऑफ द मैच रहे सूर्यकुमार को इस दौरान खुशी के मूड में देखा गया, जबकि यशस्वी भी मुस्कुराते हुए नजर आए. भले ही युवा बल्लेबाज अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू में अच्छा प्रदर्शन न कर पाए हों, लेकिन अब आगामी मुकाबलों में सभी को यशस्वी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. यशस्वी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 के लिए ईशान किशन की जगह ली. हालांकि उन्होंने दो गेंदों में महज एक रन बनाए.