Sports news. भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच मंगलवार को गयाना (Providence Statium, Guyana) में खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने नाबाद 49 रन की पारी खेलकर टीम (Team India) की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके साथ ही बाएं हाथ के बल्लेबाजी तिलक ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया. वह भारत के लिए पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 30 या उससे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बराबरी की. तिलक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करते हुए 39 रन की पारी खेली, जिसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने 51 रन बनारक अपना पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जमाया. तीसरे मैच में उन्होंने नाबाद 49 रन बनाए.

बता दें कि, तिलक सूर्यकुमार के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपनी पहली तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में से प्रत्येक में 30 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है. वहीं, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), विराट कोहली (Virat Kohli) और सुरेश रैना (Suresh Raina) के बाद तिलक टी20 अंतरराष्ट्रीय में नाबाद 49 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं. इसके अलावा वेस्टइंडीज सीरीज में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले 20 वर्षीय तिलक अपनी पहली तीन टी20 इंटरनेशनल पारियों में 30 या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. इस दौरान तिलक ने सूर्यकुमार, दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा.

गौरतलब है कि भारत के लिए अपने पहले तीन टी20 मैचों में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तिलक मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए. तिलक और सूर्यकुमार ने अपने पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 139 रन बनाए हैं. इस सूची में 172 रन के साथ हुड्डा शीर्ष पर विराजमान हैं. तिलक अपने पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में पूर्व क्रिकेटर गंभीर को पीछे छोड़ दिया है. गंभीर ने अपने पहले तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में 109 रन बनाए थे. उन्होंने 2007 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शून्य, न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 और इंग्लैंड के खिलाफ 58 रन बनाए थे.