IND vs WI Test Series: क्रिकेट प्रेमियों के लिए अक्टूबर की शुरुआत बेहद खास होने जा रही है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस सीरीज का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि दोनों मुकाबले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तहत खेले जाएंगे।

वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज से लगभग दस दिन पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान अनुभवी ऑलराउंडर रोस्टन चेज के हाथों में सौंपी गई है। खास बात यह है कि इस बार स्क्वाड में नए और युवा चेहरों को भी शामिल किया गया है। शिवनरायण चंद्रपॉल के बेटे तेगनरायण चंद्रपॉल को मौका मिला है, जो हाल के वर्षों में लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं। इसके अलावा एलिक अथानाजे और स्पिनर खैरी पियरे को भी टीम में जगह दी गई है।

वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम भारत दौरे पर 2018 के बाद पहली बार टेस्ट सीरीज खेलेगी। टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था, जहां उसे 3-0 की करारी हार का सामना करना पड़ा। इसी वजह से चयनकर्ताओं ने इस बार टीम में तीन बदलाव किए हैं।

भारत की पिचों को ध्यान में रखकर चुनी गई टीम

वेस्टइंडीज क्रिकेट के डायरेक्टर माइल्स बास्कोम्ब ने कहा कि इस टीम का चयन सिर्फ हालिया प्रदर्शन के आधार पर नहीं, बल्कि भारत की धीमी और टर्न लेने वाली पिचों को ध्यान में रखकर किया गया है। उन्होंने कहा कि टीम का मकसद भारत को उसके घर में कड़ी चुनौती देना है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में अंक जुटाना है।

जानिए कब और कहां होंगे मुकाबले

सीरीज का पहला टेस्ट मैच 2 से 6 अक्टूबर तक अहमदाबाद में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 10 से 14 अक्टूबर तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। वेस्टइंडीज की टीम 22 सितंबर को अपने देश से रवाना होगी और 24 सितंबर को सीधे अहमदाबाद पहुंचेगी। यहां खिलाड़ियों को अनुकूलन (एडजस्टमेंट) का समय मिलेगा ताकि वे भारत की परिस्थितियों में खुद को ढाल सकें।

वेस्टइंडीज की घोषित टीम (15 सदस्य)

  • रोस्टन चेज (कप्तान)
  • तेगनरायण चंद्रपॉल
  • क्रेग ब्रैथवेट
  • एलिक अथानाजे
  • शाई होप
  • जर्मेन ब्लैकवुड
  • जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर)
  • जेसन होल्डर
  • अल्जारी जोसेफ
  • केमार रोच
  • गुडाकेश मोती
  • खैरी पियरे
  • जयडेन सील्स
  • काइल मेयर्स
  • शमार जोसेफ

भारत के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है कैरेबियाई टीम

हालांकि वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड हाल के वर्षों में भारत के खिलाफ उतना मजबूत नहीं रहा है, लेकिन टीम का यह नया संयोजन भारतीय पिचों पर अलग रंग दिखा सकता है। खासकर स्पिन विभाग में खैरी पियरे और गुडाकेश मोती जैसी जोड़ियां भारत की बल्लेबाजी को रोकने की कोशिश करेंगी। वहीं अनुभवी गेंदबाज केमार रोच और जेसन होल्डर पेस अटैक की जिम्मेदारी संभालेंगे।

क्रिकेट प्रेमियों की नजरें अब इस सीरीज पर टिकी हैं, जहां भारत अपने घर में लगातार जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगा, जबकि वेस्टइंडीज नई उम्मीदों के साथ मैदान में उतरेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H