स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे (India tour of West Indies) पर है जहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज की शुरुआत विंडसर पार्क, डोमिनिका (Windsor Park, Dominica) में बुधवार से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से होगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Indian Cricket) इस सीरीज के लिए नई जर्सी (New Jersey) पहनेगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टेस्ट सीरीज (Test Series) से पहले टीम की नई जर्सी को लॉन्च किया गया. नई जर्सी में भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

बता दें कि, क्रिकेट प्रशंसकों को नई जर्सी पसंद नहीं आ रही है, क्योंकि इसमें ‘ड्रीम 11’ (Dream 11) का लोगो लगा हुआ है. इस जर्सी को लेकर प्रशंसक भी तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अधिकांश क्रिकेट प्रशंसकों का मानना ​​है कि ‘बायजू’ बेहतर था, जबकि कुछ को लगता है कि टेस्ट जर्सी धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से वनडे पोशाक में बदल रही है.

गौरतलब है कि, भारतीय टीम 12 से 16 जुलाई तक डोमिनिका की राजधानी रोसेउ के विंडसर पार्क में होने वाले पहले टेस्ट की ट्रेनिंग कर रही है. यह मैदान जमैका के सबीना पार्क और बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल की तरह वेस्टइंडीज के अधिक लोकप्रिय मैदानों में से एक नहीं है. सभी की निगाहें रोहित और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी क्योंकि दोनों बल्लेबाज इस समय खेल के सबसे लंबे प्रारूप में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. भारतीय टीम मैनेजमेंट और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में कुछ नए चेहरे को मौका दे सकते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें