IND vs ZIM 1st T20I: आईपीएल 2024 में जलवा दिखाने वाले तीन खिलाड़ियों ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया.

IND vs ZIM 1st T20I: टीम इंडिया इस वक्त जिम्बाब्वे दौर पर है, जहां 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हो गया है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबजी चुनी है. यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है. आईपीएल 2024 में जलवा दिखाने वाले तीन खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है और उन्हें आज टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला. इसमें अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग का नाम शामिल है, जो अब इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे.

दरअसल, आईपीएल 2024 में कई युवा खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया था, जिसमें अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. पहले घरेलू और फिर आईपीएल में लगातार बढ़िया प्रदर्शन के चलते ही इन तीनों खिलाड़ियों का डेब्यू करने का सपना आज पूरा हुआ है.

जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया के लिए तीन खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

  1. अभिषेक शर्मा- आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा ने 16 मैचों में 484 रन बनाकर अपनी टीम SRH को फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया था. अभिषेक ने 16 मैचों में 204 के स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे. उनके बल्ले से 36 चौके और 43 छक्के निकले थे.
  2. रियान पराग- राजस्थान रॉयल्स के लिए इस खिलाड़ी ने 16 मैचों में 52 की औसत और 149 के स्ट्राइक रेट से 573 रन किए थे, जिसमें 4 फिफ्टी शामिल थीं. रियान अपनी टीम के टॉप रन स्कोरर थे, जिन्होंने 40 चौके और 33 छक्के निकले थे. रियान ने कई मौकों पर संजू सैमसन की कप्तान वाली आरआर को संभाला और जीत दिलाई थी.
  3. ध्रुव जुरेल- ध्रुव जुरेल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू कर चुके है. वे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. आईपीएल 2024 में उन्होंने 15 मैचों की 11 पारियों में 195 रन बनाए थे, जिसमें 18 चौके और 7 छक्के शामिल है. आईपीएल 2023 में भी खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक