IND vs ZIM: अमेरिका और वेस्ट इंडीज में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अगले महीने होने जा रहे जिम्बाब्वे दौरे के लिए BCCI ने 15 सदस्सीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. यह टीम 6 जुलाई से 14 जुलाई तक हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। टी-20 वर्ल्ड कप में ट्रैवलिंग रिजर्व रहे शुभमन गिल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है, हालांकि बोर्ड ने उपकप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया है. शुभमन गिल भारत के ओवरऑल 46वें कप्तान बने हैं. वहीं, टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के 14वें कैप्टन हैं.

बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा सहित टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका-वेस्टइंडीज गए कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. सूर्यकुमार यादव को भी जगह नहीं दी गई है. टीम में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के आधार पर रियान पराग, अभिषेक शर्मा, तुषार देशपांडे और नीतीश रेड्डी सहित कई नए खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है. वहीं विकेटकीपिंग के लिए संजू सैमसन के साथ ध्रुव जुरेल को रखा गया है. ऋतुराज गायकवाड़ की भी टीम में वापसी हुई है.

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का पूरा स्क्वाड

  • शुभमन गिल (कप्तान)
  • यशस्वी जायसवाल
  • ऋतुराज गायकवाड़
  • अभिषेक शर्मा
  • रिंकू सिंह
  • संजू सैमसन (विकेटकीपर)
  • ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
  • नीतीश रेड्‌डी
  • रियान पराग
  • वॉशिंगटन सुंदर
  • रवि बिश्नोई
  • आवेश खान
  • खलील अहमद
  • मुकेश कुमार
  • तुषार देशपांडे

लक्ष्मण निभाएंगे कोच की भूमिका

बता दें की टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो जाएगा और अभी तक किसी नए कोच का ऐलान नहीं हुआ है. ऐसे में जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के साथ कोई नियमित कोच नहीं होगा. इसलिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण कोचिंग की भूमिका निभाएंगे.

गौरतलब है कि भारतीय टीम आखिरी बार 2022 में जिम्बाब्वे का दौरा पर गई थी, उस समय टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के तीनों मैच जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया था। आखिरी टी-20 सीरीज भारत ने जिम्बाब्वे ने 2016 में खेली थी, जहां टीम इंडिया 2-1 से जीती थी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H