Abhishek Sharma: टीम इंडिया के नए हीरो अभिषेक शर्मा इस दिनों चर्चा में हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 में उन्होंने 47 गेंदों पर 100 रन बनाए थे. ये वही अभिषेक हैं, जो युवराज सिंह को अपना भगवान मानते हैं.

Abhishek Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां वो 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के जरिए आईपीएल 2024 में जलवा दिखाने वाले अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया है. अभिषेक को लंबी रेस का प्लेयर माना जा रहा है. वो बाएं हाथ के ओपनर हैं और अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए पहचाने जाते हैं. दूसरे ही टी20 में शतक ठोक उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए. अभिषेक ने कड़ी मेहनत के दम पर टीम इंडिया में जगह पक्की है. क्रिकेट उनकी रंगों में दौड़ता है. वे टीम इंडिया के एक स्टार खिलाडी को अपना भगवान मानते हैं, जब अभिषेक अपने आदर्श से पहली बार मिले थे तभी उन्होंने कुछ ऐसा कहा था जिसे जानकर आप भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.

Abhishek Sharma के पिता राज कुमार खुद फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रह चुके हैं. उन्होंने खुलासा किया है कि अभिषेक साढ़े तीन साल का था, जब वे क्रिकेट सीखने मैदान में जाने लगा. उसके बाद अभिषेक ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं दिखा. युवराज सिंह को वो अपना भगवान मानता है. पिता ने बताया कि कैसे वो युवराज सिंह से मिला और जब पहली मुलाकात हुई तो दोनों के बीच क्या बातचीत हुई.

पहली मुलाकात कैसे हुई?

राज कुमार शर्मा बताते हैं कि युवराज सिंह और अभिषेक की पहली मुलाकात रणजी ट्राफी में हुई थी. दोनों पंजाब की तरफ से खेल रहे थे और एक दूसरे के सामने थे. तब दोनों ने एक ही साथ बैटिंग की थी. उस वक्त युवराज ने मैच के बाद कहा था कि उन्हें लगा कि वे ही दूसरी तरफ बैटिंग कर रहे हैं. इधर भी मैं खेल रहा हूं और उधर भी मैं ही खेल रहा हूं, अभिषेक की बैटिंग साफ थी, वो हर शॉट बढ़िया खेल गया था, जो युवराज के मन को छू गया.

युवराज ने कहा था मैं तुम्हें इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग करवाना चाहता हूं

पिता ने आगे बताया कि उस मैच के बाद युवराज सिंह ने अभिषेक से मैदान के बाहर आकर कहा था ‘अभिषेक मैं तुम्हें इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग करवाना चाहता हूं, क्या तू करेगा, इस पर अभिषेक का जवाब था- आप मेरे भगवान हो, आपके मैच देख-देख कर बड़ा हुआ हूं. इसके बाद युवराज सिंह ने अभिषेक को बहुत ट्रेनिंग करवाई. युवराज आज भी मैच के बाद बाद अभिषेक को फोन करते हैं. युवराज की वजह से ही अभिषेक आज इस स्तर पर है.

कौन हैं अभिषेक शर्मा?

Abhishek Sharma बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर हैं. वो तेज गति से रन बनाते हैं. आईपीएल से इस खिलाड़ी को पहचान मिली है. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक ने कमाल का खेल दिखाया है.