स्पोर्ट्स डेस्क. टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप से हताश भारतीय महिला टीम शुक्रवार (5 जनवरी) से शुरू हो रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज में वापसी करना चाहेगी. डीवाई पाटिल स्टेडियम (Dr. DY Patil Sports Academy, Navi Mumbai) में होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और उनकी टीम पूरी तरह से तैयार है. ऑस्ट्रेलिया (IND-W vs AUS-W 1st T20I) जैसी मजबूत टीम के सामने भारतीय खिलाड़ियों को अपनी गलतियों से सबक लेकर मैदान पर उतरना होगा. दूसरी ओर कंगारू टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है और उसके खिलाड़ी टी20 सीरीज की साकारात्म शुरुआत के लिए आश्वस्त दिख रही है. दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 31 टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 23 और भारत ने सिर्फ सात मैच जीते हैं जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल पाया है.
बता दें कि, वनडे सीरीज की आखिरी दो मैचों में बेंच पर बैठने वाली विस्फोटक बैटर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की पहली टी20 मैच के लिए भारतीय टीम में वापसी हो सकती है. वह बाएं हाथ की स्मृति मानधना (Smriti Mandhana) के साथ पारी की शुरुआत करेंगी. टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय कप्तान हरमनप्रीत का फॉर्म है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा और दाएं हाथ की इस बैटर ने महज 17 रन बनाए. मीडिल ऑर्डर और लोअर मीडिल ऑर्डर में विकेटकीपर रिचा घोष (Richa Ghosh) और पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) से बड़े शॉट्स की उम्मीद होगी. तेज गेंदबाजी का फिर से रेणुका सिंह ठाकुर (Renuka Singh Thakur) पर होगा. उन्हें तितास साधु (Titas Sadhu) और पूजा का साथ मिलेगा. स्पिनरों में दीप्ति शर्मा और श्रेयंका पाटिल को मौका मिल सकता है.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई बैटर शानदार फॉर्म में चल रही हैं. सलामी बैटर फोएबे लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) ने हाल ही में समाप्त हुए वनडे सीरीज के तीनों मैचों में क्रमश: 78, 63 और 119 रन की धमाकेदार पारियों खेली थी. वह कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेंगी. हीली ने भी अंतिम वनडे मैच में अंतिम वनडे मैच में 82 रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी का संकते दे दिया है. विध्वंसक सलामी जोड़ी के बाद एलिस पेरी (Ellyse Perry), ताहलिया मैकग्रा (Tahlia McGrath), एनाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland) जैसे पावर हीटर बैटर भारतीय गेंदबाजी क्रम को तहस-नहस करने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को शुरुआती सफलता हासिल करने के साथ ही नियमित अंतराल पर ऑस्ट्रेलिया को झटके देने होंगे. ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी भारत की अपेक्षा काफी मजबूत है.
मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मानधना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, साइका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु.
ऑस्ट्रेलिया : एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्रा, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शुट्ट.
मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक