IND-W vs AUS-W 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया (IND-W vs AUS-W) के हाथों शुरुआती दो मैच हारकर पहले ही सीरीज गंवा चुकी भारतीय महिला टीम तीसरे और अंतिम वनडे मैच में अपने सम्मान को बचाने मैदान पर उतरेगी. मंगलवार, 2 जनवरी को मुंबई (Wankhede Stadium, Mumbai) में होने वाले इस मैच को जीतकर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की टीम पांच जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज (T20I Series) के लिए प्रेरणा जुटाना चाहेगी. रोमांचक रहे पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. ऐसे में भारतीय टीम को अपने घर पर क्लीन स्वीप (Clean Sweep in ODI) से बचने के लिए तीसरा और अंतिम वनडे मैच जीतना होगा. दोनों टीमें अब तक 52 वनडे खेल चुकी है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 42 और भारत ने 10 मैच जीते हैं.
बता दें कि, भारतीय टीम पर शीर्षक्रम में बल्लेबाज की धीमी और खराब शुरुआत से दवाब बनता जाता है, जिसके बाद मध्यक्रम में कप्तान हरमनप्रीत के बल्ले से रन न निकलना बड़ा सिरदर्द है. हालांकि, युवा बैटर यास्तिका भाटिया, रिचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी लाइनअप के आगे अपनी काबिलियत को साबित किया है. यास्तिका ने जहां पहले वनडे मैच में 49 रन बनाए, वहीं जेमिमा ने पहले मैच में 82 और दूसरे मैच में 44 रन की पारी खेली लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी. विकेटकीपर बैटर रिचा दूसरे वनडे में अपने शतक से महज चार रन से चूक गई थी और 96 के निजी स्कोर पर एनाबेल सदरलैंड की शिकार बनी. टीम को निचलेक्रम में बड़े शॉट्स खेलने वाले बैटर की जरूरत है, जो तेजी से रन बटोर सके. गेंदबाजों ने पहले मैच की अपेक्षा दूसरे वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया था.
गौरतलब है कि एलिसा हीली की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम भले ही एकमात्र टेस्ट मैच हार गई हो लेकिन वनडे सीरीज में उसने मेजबान भारत की एक भी नहीं चलने दी. बल्लेबाजी में फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी और ताहलिया मैकग्राथ ने खासा प्रभावित किया है. पिछले मैच में कप्तान हीली भी फॉर्म में वापसी करती हुई दिखी. निचलेक्रम में एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड और अलाना किंग भी तेजी से रन बनाने की क्षमता रखती हैं. गेंदबाजी में मेगन शुट्ट, किम गार्थ, जॉर्जिया वेयरहैम और किंग ने भारतीय बैटरों को पहले दोनों मैच में आसानी से रन बनाने का मौका नहीं दिया है. वहीं, जरूरत पड़ने पर मैकग्राथ, पेरी और सदरलैंड भी ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी कर विकेट चटकाने में सक्षम हैं.
मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मानधना, यास्तिका भाटिया, रिचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु.
ऑस्ट्रेलिया
एलिसा हीली (कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शुट्ट, जॉर्जिया वेयरहैम.
मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक