IND W vs AUS W Women’s ODI WC 2025: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं। विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद भारतीय टीम 330 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाईएस्ट वर्ल्ड कप स्कोर रहा। इससे पहले 2022 में इंग्लैंड ने 288 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया से एनाबेल सदरलैंड को 5 और सोफी मोलिनक्स को 3 विकेट मिले। भारत से प्रतिका रावल ने 75 और स्मृति मंधाना ने 80 रन बनाकर 155 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इस दौरान मंधाना न सिर्फ एक कैलेंडर ईयर में वनडे क्रिकेट में 1000 रन पूरी करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनीं, बल्कि सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 5 वनडे में 50+ स्कोर बनाने वाली इकलौती प्लेयर भी बनीं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11:

एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, किम गर्थ, अलाना किंग, मेगन स्कुट

भारत की प्लेइंग 11:

प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H