IND-W vs NZ-W, World Cup 2025: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रन (DLS) से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। गुरुवार को नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए राउंड-रॉबिन मुकाबले में बारिश के कारण ओवरों में कटौती करते हुए मैच 49 ओवर का किया गया, लेकिन भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी और समन्वित गेंदबाजी के दम पर मेजबान टीम को मात दी।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 340 रन बनाए। टीम के लिए स्मृति मंधाना ने 109, प्रतिका रावल ने 122 और जेमिमा रोड्रिग्ज ने 76 रन की अहम पारियां खेलीं। यह भारतीय टीम का महिला वर्ल्ड कप में अब तक का बेस्ट स्कोर रहा।
मैच में जब बारिश ने बाधा डाली, तो DLS मेथड के तहत न्यूजीलैंड को 44 ओवर में 325 रन का नया लक्ष्य दिया गया। लेकिन टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर केवल 271 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की ओर से ब्रूक हॉलिडे ने 81 रन और इसाबेल गेज ने नाबाद 65 रन की पारी खेली।

गेंदबाजी में भारत की ओर से रेणुका सिंह और क्रांति गौड़ ने दो-दो विकेट लिए, जबकि स्नेह राणा, श्री चरणी, दीप्ति शर्मा और प्रतिका रावल को एक-एक सफलता मिली। न्यूजीलैंड के लिए अमीलिया केर, रोजमेरी मेयर और सूजी बेट्स ने एक-एक विकेट लिया।
सेमीफाइनल में भारत ने बनाई चौथी जगह
इस जीत के साथ भारत महिला टीम नॉकआउट राउंड में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
न्यूजीलैंड : सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमीलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रूक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इजाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, रोजमेरी मेयर, ईडन कार्सन, ली ताहुहू।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें