IND-W vs SA-W Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल खेला जाना है. यह दोनों ही टीमें कभी ट्रॉफी नहीं जी सकीं. मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से खिताबी जंग शुरू होगी. इससे पहले जानिए इस फाइनल से जुड़ी 5 बड़ी बातें.

IND-W vs SA-W Final: महिला वर्ल्ड कप फाइनल 2025 का मंच तैयार है. तैयारी पूरी हो चुकी है. दोनों टीमें रेडी हैं. बस इंतजार है तो दोपहर तीन बजने का. इस वक्त खिताबी जंग की पहली बॉल फेंकी जाएगी. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाला यह फाइनल बेहद खास होने वाला है. विमेंस विश्व कप के इतिहास में इस बार नया चैंपियन मिलेगा. 25 साल बाद ऐसा ऐसा होगा जब इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि कोई नई टीम चैंपियन बनेगी. इससे पहले 2000 में ऐसा हुआ था जब न्यूजीलैंड ने खिताब जीता था. इतिहास में विश्व कप के 13 एडिशन हुए हैं, जिनमें से 7 बार ऑस्ट्रेलिया जबकि 4 बार इंग्लैंड और 1 दफा न्यूजीलैंड टीम चैंपियन बनी है.

महिला वनडे विश्व कप के 52 साल के इतिहास में ऐसा पहली दफा हो रहा है जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से बाहर निकलकर पहली बार दो नई टीमें ट्रॉफी के लिए भिड़ रही हैं. फैंस इसे महिला क्रिकेट का अब तक का सबसे अलग और खास फाइनल मान रहे हैं. अफ्रीका जहां पहली दफा खिताबी जंग में उतरेगी तो वहीं भारत तीसरी बार फाइनल खेलेगा. इससे पहले 2005 और 2017 में फाइनल में खिताब जीतने से चूक गया था.

  1. 25 साल बाद महिला क्रिकेट को नया चैंपियन

महिला वर्ल्ड कप में 2000 के बाद यानी 25 साल बाद नया चैंपियन मिलेगा. आखिरी दफा न्यूजीलैंड ने ट्रॉफी पर कब्जा किया था. उससे पहले और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें चैंपियन बनती रही हैं. ऑस्ट्रेलिया (7 बार), इंग्लैंड (4 बार) और न्यूजीलैंड (1 बार) का कब्जा रहा है. इस बार भारत पहली बार चैंपियन बन सकता है.

  1. प्राइज मनी किसी भी पुरुष वर्ल्ड कप से ज्यादा

फाइनल की दूसरी बड़ी बात ये है कि स्टेडियम खचाखच भरा रहेगा, क्योंकि टिकट बिक चुके हैं और इस बार ट्रॉफी के साथ मिलने वाला इनाम भी रिकॉर्ड है. ICC ने वर्ल्ड कप से पहले ऐलान किया था कि खिताब जीतने वाली टीम को 4.48 मिलियन डॉलर (लगभग 40 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. यह रकम कई पुरुष ICC टूर्नामेंट की प्राइज मनी से भी ज्यादा है. इसलिए इसे अब तक का सबसे बड़ा महिला वर्ल्ड कप माना जा रहा है.

  1. अगर भारत जीता, तो फिर होगी पैसों की बारिश

अगर टीम इंडिया ट्रॉफी उठाती है, तो BCCI खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ पर बड़ा बोनस बरसा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, खिलाड़ियों को वही इनाम मिल सकता है, जो पुरुष टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने पर मिला था. ये राशि करीब 125 करोड़ रुपये की है, मतलब ये कि चैंपियन बनने के बाद भारतीय खिलाड़ी करोड़ों के मालिक बनेंगे.

  1. स्मृति मंधाना गोल्डन बैट की रेस में

फाइनल में भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना का बल्ला चला तो इतिहास बनेगा. वो इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में हैं. 8 मैचों में 389 रन बना चुकी हैं, जिनमें एक शतक और 2 फिफ्टी शामिल हैं. वह इस समय रन-चार्ट में दूसरे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर हैं दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वुल्वार्ट (470 रन) हैं. अगर मंधाना फाइनल में बड़ी पारी खेलती हैं तो वह इस टूर्नामेंट की सर्वाधिक रन-स्कोरर बन सकती हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी को गोल्डन बैट मिलेगा.

  1. मारिजाने कैप की नजर मेगा रिकॉर्ड पर

फाइनल की 5वीं सबसे बड़ी बात ये है कि साउथ अफ्रीका की ऑलराउंडर मारिजाने कैप गेंद और बल्ले दोनों से धमाल कर रही हैं. वो वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक 44 विकेट ले चुकी हैं. अगर फाइनल में उन्होंने 6 विकेट निकाल लिए तो वो महिला वर्ल्ड कप इतिहास की पहली गेंदबाज बन जाएंगी, जो 50 विकेट तक पहुंचेगी.

महिला वनडे विश्व कप 2025 फाइनल के लिए दोनों देशों की संभावित प्लेइंग 11

भारत- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर.

साउथ अफ्रीका- लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्ज, सुने लुस, मारीजान कैप, अनेरी डेरेकसन, अनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नदिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉन्कुलुलेको मलाबा.