IND W vs SA W World Cup 2025 Final: आज महिला विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हैं। नवी मुंबई में आज सुबह से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिसके चलते टॉस में देरी हो गई है। टॉस दोपहर 2:30 बजे और मैच 3:00 बजे शुरू होना था।

बता दें कि अंपायर्स ने स्थिति का जायजा लेने के बाद फैसला लिया है कि 4:32 बजे टॉस होगा जबकि 5 बजे खिताबी मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी। अच्छी बात यह है कि ओवरों में कटौती नहीं की गई है, यानी दर्शकों को पूरे 50-50 ओवर का गेम देखने को मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: IND W vs SA W Final: 25 साल बाद मिलेगा नया चैंपियन, 52 साल का इतिहास बदला, जानिए वर्ल्ड कप फाइनल की 5 बड़ी बातें
महिला वनडे विश्व कप 2025 फाइनल के लिए दोनों देशों की संभावित प्लेइंग 11
भारत:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।
साउथ अफ्रीका:
लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्ज, सुने लुस, मारीजान कैप, अनेरी डेरेकसन, अनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नदिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉन्कुलुलेको मलाबा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

