IND W vs SL W, T20 World Cup 2024: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज के अपने तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 82 रन से हरा दिया है। मैच में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। इसके बाद भारतीय टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 172 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 19.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए। इस मुकाबले में अरुंधति और आशा ने तीन-तीन विकेट चटकाए। वहीं, रेणुका को दो विकेट मिले जबकि श्रेयंका और दीप्ति को एक-एक सफलता मिली।
बता दे कि मौजूदा टूर्नामेंट में यह भारतीय टीम की लगातार दूसरी जीत है, इससे पहले टीम को टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरे मैच में वापसी करते हुए पाकिस्तान को छह विकेट से हराया था।
एशिया कप के फाइनल की हार का बदला हुआ पूरा
श्रीलंका के खिलाफ मिली इस जीत के साथ भारतीय टीम ने एशिया कप के फाइनल की हार का बदला भी ले लिया है। दरअसल, इसी साल जुलाई में आयोजित एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका ने भारत को 8 विकेट से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया था।
अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची भारतीय टीम
भारतीय टीम ने इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए नेट रनरेट में सुधार कर लिया है। टीम इंडिया ग्रुप ए की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इस मुकाबले से पहले अंक तालिका में 2 मैच में 1 जीत के बाद भारतीय टीम 2 पॉइंट और -1.217 के नेट रनरेट के साथ चौथे स्थान पर थी, लेकिन अब उसके खाते में चार अंक हो गए हैं और नेट रनरेट +0.576 का हो गया है। वहीं, श्रीलंका तीन मैचों में अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है। भारतीय टीम की नजर अब 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच पर है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें