IND W vs ENG W, ICC Women’s World Cup 2025: आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में मेजबान भारत का खराब प्रदर्शन जारी है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 4 रन से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। यह भारत की लगातार तीसरी हार रही। वहीं, इंग्लैंड की टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका भी नॉकआउट चरण में पहुंच चुकी हैं।
इंग्लैंड की पारी – हीथर नाइट का शानदार शतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 288 रन बनाए।
टीम की पूर्व कप्तान हीथर नाइट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 109 रन की पारी खेली। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 10 ओवर में 4 विकेट लेकर इंग्लैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका।
भारत की पारी – मजबूत शुरुआत के बाद बिखरी बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने एक समय तक मैच पर पकड़ बना ली थी। 41वें ओवर तक भारत का स्कोर 3 विकेट पर 234 रन था। स्मृति मंधाना (88 रन), हरमनप्रीत कौर (70 रन) और दीप्ति शर्मा (50 रन) ने टीम को जीत के करीब पहुंचाया। लेकिन आखिरी ओवरों में इंग्लैंड की गेंदबाजी ने कमाल दिखाया। अगले चार ओवरों में भारत ने 3 विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 50 ओवर में 284 रन ही बना सकी।
इंग्लैंड की गेंदबाजी
इंग्लैंड की ओर से कप्तान नैटली सिवर-ब्रंट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट लिए। इसके अलावा लॉरेन बेल, लिंसी स्मिथ, चार्ली डीन और सोफी एकलस्टन ने 1-1 विकेट हासिल किया। टीम की फील्डिंग भी दमदार रही, जिसने भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा।
लगातार तीसरी हार से भारत की सेमीफाइनल उम्मीदें धुंधली
इस हार के साथ भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह काफी मुश्किल हो गई है। टीम को अब बचे हुए सभी मुकाबले जीतने होंगे और अन्य परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा। भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और 26 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।
भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग 11
भारत
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर
इंग्लैंड
एमी जोन्स (विकेट कीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन बेल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H