अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्यप्रदेश में गुंडा बदमाश और माफियों के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चलने के बाद अपराधिक गतिविधियों में कमी नहीं आ पा रही है। बदमाशों के हौसले बुलंद है। इसी कड़ी में रायसेन जिले में वन भूमि पर कब्जा हटाने गए डीएफओ सहित टीम पर अभद्रता और बलपूर्वक ट्रैक्टर छुड़ाकर ले जाने का मामला सामने आया है।

ग्वालियर चिड़ियाघर में आए नन्हे मेहमान: मादा टाइगर दुर्गा ने तीन शावकों को दिया जन्म

जानकारी के अनुसार मामला वन परिक्षेत्र पश्चिम सिलवानी के चोका बीट का है, जहां वन माफियाओं ने डीएफओ विजय कुमार से अभद्रता की है। वन भूमि पर हो रहे कब्जे को हटाने डीएफओ गये थे। डीएफओ ने वन भूमि पर ट्रैक्टर चला रहे माफियाओं से ट्रैक्टर जब्ती कर वन विभाग ला रहे थे। वन माफिया विजय कुमार से अभद्रता की और ट्रैक्टर छुड़ाकर भाग खड़े हुए। वन विभाग के अमले ने सिलवानी थाने में पहुंचकर सभी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

T20 वर्ल्ड कप: भारतीय टीम की जीत के लिए स्कूली बच्चों ने चलाया बेस्ट ऑफ लक अभियान, आज फाइनल मैच

T20 वर्ल्ड कप: भारतीय टीम की जीत के लिए स्कूली बच्चों ने चलाया बेस्ट ऑफ लक अभियान, आज फाइनल मैच

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m