CG News : कांकेर. नशे में धुत होकर भगवान श्री राम और हनुमान की प्रतिमाओं के साथ आपत्तिजनक कृत्य करने वाले नाबालिग समेत 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने आपत्तिजनक कृत्या का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया था.


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद थाना कांकेर में अखिलेश मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें बताया गया था कि 10 अगस्त 2025 को सोशल मीडिया पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हिंदू देवी-देवताओं का अपमानजनक वीडियो वायरल किया गया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. शिकायत के आधार पर थाना कांकेर में अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 196, 298, 299, 302, 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठन कर आरोपियों को फरसगांव इलाके से पकड़ा.
गिरफ्तार आरोपी
1. संजू मरकाम (21)
2. शिललाल कोर्राम (26)
3. लोचन कुमार चक्रधारी (25)
4. महेश कोर्राम (26)
5. एक नाबालिग
गिरफ्तार सभी आरोपी निवासी फरसगांव थाना इलाके के ग्राम मांझापारा आलोर के हैं. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें