शब्बीर अहमद, भोपाल। बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला और साथियों द्वारा देवास के प्रसिद्ध माता मंदिर में की गई हरकत के बाद मठ मंदिर पुजारी संगठन ने मोर्चा खोल दिया। उन्होंने एक लेटर जारी किया है। जिसमें विधायक पुत्र से तीन दिन के अंदर सार्वजनिक रूप से मां जगदंबा भवानी और नाथ संप्रदाय के पुजारी से माफी मांगने की मांग की गई है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि माफी नहीं मांगने पर पूरे हिंदू संप्रदाय के पुजारी आक्रोश जताएंगे।
माफी नहीं मांगी तो आगे की रूप रेखा तैयार करेंगे
संगठन अध्यक्ष ऋषभ बैरागी ने बताया देवास में मंदिर के पुजारी हमारे संगठन के सदस्य है। रविवार को संगठन के सदस्य उनसे मिलकर आए हैं। सोमवार को दोबारा जाएंगे। यदि विधायक के बेटे मां जगदंबा भवानी और नाथ संप्रदाय के पुजारी से माफी नहीं मांगेंगे तो संगठन आगे की रूपरेखा तैयार करेगा।
यह है पूरा मामला
दरअसल, इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष शुक्ला शुक्रवार की आधी रात को अपने साथियों के साथ देवास की माता टेकरी पहुंचा था। घटनाक्रम रात करीब एक बजे का है। जहां विधायक पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला अपने साथियों को लेकर करीब एक दर्जन वाहनों के काफिले के साथ माता टेकरी पहुंचा था। आरोप है कि मंदिर बंद होने के बावजूद इन लोगों ने पुजारी से जबरन पट खोलने की मांग की। पुजारी के इनकार करने पर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की।
इसे भी पढ़ें: विधायक पुत्र की दबंगई: फिल्मी स्टाइल में आधी रात वाहनों का काफिला लेकर पहुंचा देवी मंदिर, VIP होने का रौब दिखाकर जबरन प्रवेश की कोशिश, पुजारी को धमकाया
बताया जा रहा है कि रुद्राक्ष शुक्ला और उसके साथी छोटी माता चामुंडा मंदिर में पूजा करने की जिद पर अड़ गए। जब पुजारी ने नियमों का हवाला देकर पट खोलने से मना किया, तो विवाद हुआ। पुजारी परिवार का कहना है कि उन्हें धमकाया गया, थप्पड़ भी मारे। शनिवार को पुजारी ने इस मामले में पुलिस को शिकायत भी की है। वहीं सोशल मीडिया पर भी विधायक पुत्र के हुड़दंगबाजी का वीडियो वायरल हुआ था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें