रायपुर। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में जैन समाज के संतों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. जैन समाज हर जिले में विरोध प्रदर्शन कर रहा है. संतों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में छग क्रांति सेना के अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं. वहीं इस मामले में FIR दर्ज हो गई है. पुलिस कह रही है जल्द इस मामले में गिरफ्तारी होगी.
दरअसल, जैन समाज ने छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल को गिरफ्तार करने की मांग की है. जगह-जगह विरोध स्वरूप रैली निकालकर विरोध जता रहे हैं. इसके साथ ही CM बघेल और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जा रहा है. वहीं कार्रवाई नहीं होने पर बड़े ओदोलन की चेतावनी दी है.
क्या था पूरा मामला ?
बता दें कि 25 मई को अमित बघेल ने जैन समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. उनके गुरूओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. अमित बघेल ने बालोद में ये टिप्पणी की थी. जैन मुनियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर जैन समाज के लोगों में गुस्सा है.
अमित बघेल ने बालोद बंद के दौरान मंच से भाषण में जैन संत-मुनियों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था. अब जैन समाज कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहा है.
एडिशनल एसपी प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि जैन समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ अपराध क्रमांक 241/22 धारा 295 (ए) के तहत अपराध दर्ज किया गया है. जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.