सत्यापाल, रायपुर। अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज 22 दिन है. झमाझम बारिश और तेज़ तूफ़ान ने टेंट को उड़ा दिया. बारिश में भीगते हुए विधवा महिलाएं और बच्चे हड़ताल में डटे हुए हैं, लेकिन बेरहम सा सिस्टम इनको लेकर गंभीर नहीं है.

LALLURAM.COM की टीम ने जब मौके का मुआयना किया तो अपनी बदकिस्मती का आंसू बहाते विधवा महिलाएं दिखीं. कुछ बीमार महिलाओं और बच्चों को मंदिर का शरण मिला. बारिश के कारण भूखे पेट विधवा महिलाएं और बच्चे डटे हुए हैं. बरगद पेड़ के नीचे आग जलाकर महिलाएं बैठी हैं.

बता दें कि अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज 22 दिन है, जबकि आमरण अनशन का आज छठवां दिन है, जिसमें सिस्टम के साथ ऊपर वाले ने भी इन महिलाओं पर बेरहमी बरती है. कुछ सामान और बच्चों को पुलिस ने मंदिर पहुंचाया है. दिवंगत पंचायत शिक्षक संघ के बैनर तले हड़ताल जारी है.