कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकारी स्कूलों में विशेष भोजन का प्रबंध किया गया। बच्चों ने मध्यान भोजन में खीर, पूड़ी और लड्डू का लुत्फ उठाया। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी इस मौके पर बच्चों के बीच बैठकर भोजन किया।

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सीएम राइज स्कूल पहुंचे और बच्चों के साथ बैठकर स्वादिष्ट भोजन का आंनद लिया। इस दौरान जिले के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी भी भोजन में शामिल हुए। इस मौके पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर में बच्चों को गुणवत्ता युक्त भोजन दिया जा रहा है।

Independence Day 2023: ‘गदर 2’ की सफलता के बाद इंदौर पहुंचे सनी देओल, कहा- कोरोना काल में लिखी गई थी स्क्रिप्ट

सरकार की मंशा भी यही है कि बच्चों को पौष्टिक मध्यान भोजन दिया जाए। साथ ही ये भी कहा कि बच्चों के साथ भोजन कर उन्हें बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि भोजन काफी स्वादिष्ट था, सभी बच्चों ने खुशी-खुशी भोजन किया। इस विद्यालय का वतावरण काफी स्वच्छ है, पूरी व्यवस्था में स्वच्छता का खास ख्याल रखा गया था। स्कूल में कुछ सुविधायों की जरूरत है, लेकिन शिवराज सरकार की सीएम राइज स्कूल योजना में पटेल स्कूल को शामिल कर लिया गया है। जिसके कारण बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा मिल रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus