PM Awas Yojana 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपने संबोधन के दौरान विश्वकर्मा योजना समेत कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की है. इसके तहत पीएम मोदी (Independence Day 2023) ने मध्यमवर्गीय परिवार के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है. उन्होंने ऐलान किया है कि आम लोगों के लिए आवास योजना लाई जाएगी. इसके लिए योजना भी बनाई गई है और काम भी किया जा रहा है. जल्द ही इसके लिए आवेदन भी मांगे जाएंगे.

मिली जानकारी के मुताबिक अब तक देशभर में करीब 80 लाख लोगों (PM Awas Yojana 2023) को पीएम आवास योजना (Independence Day 2023) के तहत घर दिए जा चुके हैं. जानकारी यह भी सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहर) के तहत एक करोड़ से ज्यादा घर बनाए जाएंगे. इसके लिए तैयारियां भी की जा रही हैं.

वहीं, संबंधित मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 1.18 करोड़ घरों के निर्माण (Independence Day 2023) को मंजूरी दी जा चुकी है. बता दें कि 25 जून 2015 को पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana 2023) लॉन्च की जाएगी. यहां यह जानना जरूरी है कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहर और गांव दोनों जगह चलती है. दोनों जगह आवेदन के नियम अलग-अलग हैं.

यहां बता दें कि यदि कोई नागरिक प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana 2023) के तहत लाभ प्राप्त करना चाहता है तो उसे कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. पात्र आवास के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक व्यक्ति इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां पात्रता शर्तों का भी उल्लेख किया गया है.

जो पीएम आवास योजना के लिए पात्र है

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग जिनकी वार्षिक घरेलू आय 3 लाख रुपये से कम है.

निम्न आय वर्ग में वे लोग शामिल होंगे, जिनकी वार्षिक घरेलू आय 3 लाख रुपये से 6 लाख रुपये के बीच है.

आप चाहें तो सब्सिडी वाले होम लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus