अजय नीमा, उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज गुरुवार को बाबा महाकाल का विष्णु स्वरूप में श्रृंगार किया गया। पूरे महाकाल मंदिर को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के रंगों से सजाया गया। मंदिर का अद्भुत दृश्य देख भक्त फूले नहीं समाए। प्राचीन और प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। 

15 अगस्त महाकाल भस्म आरती: स्वतंत्रता दिवस पर तीन रंग के वस्त्र अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का अद्भुत श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन 

आज प्रात:काल सुबह भगवान महाकाल की विशेष भस्म आरती के साथ 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुरुआत की गई। बाबा महाकाल का मंदिर तीन रंगों से सजाया गया, जो देखने में काफी आकर्षक लग रहा था। वहीं बाबा महाकाल का श्रृंगार भी तीन रंगों से किया गया। जिसे देख श्रद्धालुओं में भी देश भक्ति देखने को मिली। इस दौरान मंदिर में ही श्रद्धालुओं ने आजादी का जश्न मनाया।  

तीन रंगों से सजाया गया मंदिर

स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर भगवान महाकाल का भव्य श्रृंगार किया गया और उन्हें तिरंगे के तीन रंगों में सजाया गया। पूरे मंदिर को भी भारत के राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में रोशनी से सजाया गया था। मंदिर के शिखर पर लहराते तिरंगे ने श्रद्धालुओं के दिलों में देशभक्ति की भावना को और गहरा कर दिया। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m