Independence Day 2024. देशभर में आज स्वतंत्रता दिवस की धूम है. उत्साह और उमंग के साथ देशभर में स्वतंत्रता का ये पर्व मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने पर X पर लिखा- ‘प्रदेश वासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं! मां भारती की स्वाधीनता के महायज्ञ में स्वयं की आहुति देने वाली सभी हुतात्माओं को कोटि-कोटि नमन! अपने अमर बलिदानियों के सपनों के भारत का निर्माण हम सभी की शीर्ष प्राथमिकता है. आइए, आज के पावन दिन हम सभी ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत, विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण के लिए संकल्पित हों. वंदे मातरम्, जय हिंद!’
लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा करने का प्रण लेते हैं- किशोरीलाल
अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने लिखा- ‘सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ! देश की स्वतंत्रता व मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन! हम आजादी के इस पावन पर्व पर देश की अखंडता, लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा करने का प्रण लेते हैं. जय हिन्द, जय भारत !’
आजादी का मूल्य प्राण है- रामगोपाल यादव
सपा नेता रामगोपाल यादव ने लिखा- ‘भारत छोड़ो आंदोलन से लेकर आज़ादी मिलने तक देश का जन मानस अपने अपने नारों के साथ तिरंगा हाथ में लेकर सड़कों पर निकल पड़ा था.राष्ट्रकवि बल्लभ की ये पंक्तियां” आजादी का मूल्य प्राण है, देखें कौन चुकाता है . देखें कौन सुमन सैया तज कंटकवन को जाता है.” आगरा कानपुर के बीच हर नौजवान की जिह्वा पर था.१५ अगस्त १९४७ को वह शुभ दिन भी आया जब लालक़िले पर अपना तिरंगा नेहरू जी ने फहराया और देश आज़ाद हो गया. बेशुमार बलिदानों के बाद मिली आजादी को सम्भाल के रखना है. आज इस शुभ दिन पर आप सब को स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत बधाइयाँ और अनन्त शुभ कामनाएं.’
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई दी है. उन्होंने लिखा- “आप सभी देश व प्रदेशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक