विक्रम मिश्र, लखनऊ. स्वतंत्रता दिवस 2024 (Independence Day 2024) के अवसर पर 15 अगस्त को सुबह 9.15 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विधानभवन पर पहुंचने और ध्वजारोहण का कार्यक्रम है. जिसके बाद 52 सेकेंड के लिए शहर भर के सभी ट्रैफिक सिग्नल लाल और यातायात वाले वाहनों के पहिये थम जाएंगे.
लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के मुताबिक शहर में 5 मिनट पहले सायरन बजाकर सड़कों पर चल रहे लोगों को सावधान किया जाएगा. जबकि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत ITMS योजना से अन्नोउंस किया जाएगा. फिर 9.15 से ठीक बाद 52 सेकंड के लिए लोग राष्ट्र गान (National Anthem) के लिए रुक जाएंगे.
15 मल्टीप्लेक्स में मुफ्त में दिखाई जाएगी फिल्म
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर लगभग 2600 लोगों को फिल्म फाइटर मुफ्त दिखाई जाएगी. जिसके लिए शहर के 15 मल्टीप्लेक्स को निर्देश दिए जा चुके हैं. जिनमें सिनेपोलिस मॉल, वेव मॉल, फन रिपब्लिक मॉल, PVR, फीनिक्स मॉल, लूलू मॉल, इनॉक्स मॉल, गलेरिया मॉल, उमराव मॉल, क्राउन मॉल, एमरल्ड मॉल इत्यादि मॉल में पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर फिल्म दिखाई जाएगी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक