Independence Day 2025: राजस्थान का राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह इस बार 15 अगस्त को सूर्यनगरी जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में भव्य तरीके से आयोजित होगा। सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह 9 बजे स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।

आज जोधपुर पहुंचेंगे सीएम
मुख्यमंत्री 14 अगस्त की दोपहर जोधपुर पहुंचेंगे। गांधी मैदान से जालोरी गेट तक तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे, इसके बाद मेहरानगढ़ किले में ‘एट होम’ कार्यक्रम और सम्राट अशोक उद्यान में सांस्कृतिक संध्या में भाग लेंगे। यहां ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में इस्तेमाल हुए ड्रोन का शो होगा, जो देश में पहली बार इस स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।
ध्वजारोहण से पहले शहीदों को नमन
15 अगस्त की सुबह मुख्यमंत्री सबसे पहले सर्किट हाउस में ध्वजारोहण करेंगे और शहीद स्मारक जाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद मुख्य समारोह स्थल बरकतुल्लाह खान स्टेडियम पहुंचेंगे।
20 हजार लोगों की मौजूदगी, कई आकर्षण
इस मौके पर लगभग 20 हजार लोग मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में वायुसेना की पुष्पवर्षा, सेना के हथियारों की प्रदर्शनी, बीएसएफ का कैमल टैटू शो और 700 स्कूली बच्चों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन मुख्य आकर्षण होंगे।
कड़ी सुरक्षा और विशेष पार्किंग व्यवस्था
कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट से लेकर समारोह स्थल तक सख्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। हजारों सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। गाड़ियों के लिए रावण का चबूतरा मैदान और आसपास के इलाकों में पार्किंग की सुविधा दी गई है। सभी एजेंसियां मिलकर आयोजन की भव्यता और सुरक्षा सुनिश्चित कर रही हैं।
पढ़ें ये खबरें
- केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण और योगी ने किया दक्षिण भारत के संतों की प्रतिमा का अनावरण, सीएम ने अनुयायियों को दी बधाई
- CG News : आपत्तिजनक फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल, आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार
- दीदी ने दी पीएम मोदी को सलाह, बोलीं- ‘जरा होशियार रहिए प्रधानमंत्री जी.. एक दिन अमित शाह मीर जाफर बनेंगे’
- ‘वह सब कुछ बर्बाद कर रहे हैं…’, अखिलेश ने BJP पर साधा जमकर निशाना, कहा- भाजपा सरकार अन्याय और अत्याचार का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रही
- मूर्तिकारों को पेमेंट का इंतजार : चंदखुरी धाम के लिए एमपी के मूर्तिकारों ने बनाई है भगवान राम की 51 फीट नई प्रतिमा, पेमेंट नहीं होने से नहीं भेज रहे मूर्ति