राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। Independence Day 2025: मध्य प्रदेश में आज धूमधाम से आजादी का उत्सव मनाया जा रहा है। भाजपा और कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। सीएम डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी और जीतू पटवारी ने कांग्रेस कार्यालय में तिरंगा फहराया।

‘देश के सपूतों ने आजादी दिलाई’

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, ‘हमें आजादी के लिए चुकाई कीमत को भूलना नहीं चाहिए। देश के सपूतों ने आजादी दिलाई। भगवान करे भारत को किसी की नजर न लगे। भारत के गौरव, भारत के उत्तरोत्तर काल का समय है। मोदीजी का अगला कार्यकाल भी पूरी सक्षमता, पूरी सौम्यता वे साथ निर्वहन होगा।’

‘बलिदान व्यर्थ नहीं जाए’

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा, ‘जिन लोगों ने बलिदान देकर देश को आजादी दिलाई, उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाए। इसकी जिम्मेदारी हम सबकी है। मोदीजी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।’

जीतू पटवारी ने ध्वजारोहण के बाद पार्टी का सन्देश दिया

एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ध्वजारोहण के बाद पार्टी का सन्देश दिया। उन्होंने कहा, ’78 साल की आजादी की यात्रा में कांग्रेस की भूमिका किसी से छिपी नहीं है। कांग्रेस राजनैतिक दल के साथ विचारधारा है। वसुधैव कुटुम्बकम, विश्व शांति हमारी विचारधारा है। संविधान और मानवता हमारी विचारधारा है। भारत विश्वगुरु जब हम प्रथम आएंगे तब कांग्रेस की विचारधारा नेतृत्व करेगी।’

पटवारी बोले- पाकिस्तान के खिलाफ देश एकजुट हुआ था, लेकिन निराशा हाथ लगी

उन्होंने आगे कहा, ‘देश की आजादी में तो कांग्रेस ने योगदान दिया ही है, साथ ही एकता और अखंडता में भी योगदान दिया। संविधान, वोट के अधिकार को बचाने की कांग्रेस लड़ाई लड़ेगी। संविधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता बचाने का हमारा संकल्प है। देश में गरीब और गरीब होता जा रहा है। बेरोजगारी, नशा, महिला सुरक्षा, बढ़ती महंगाई देश के लिए चुनोती है। जातिगत जनगणना, गरीबों की पहचान करना हमारा उद्देश्य। बीजेपी की सरकार 27% ओबीसी आरक्षण को रोकने कोर्ट में वकील भेज रही है। पाकिस्तान के खिलाफ देश एकजुट हुआ था, लेकिन निराशा हाथ लगी।’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H