रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कोरोना संक्रमण की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित कार्यक्रम बिना किसी तामझाम के सादगी के साथ संपन्न किया गया. मंत्रिमंडल के सदस्यों ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया.

बलौदाबाजार जिले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संबोधन का वाचन किया. मुख्यमंत्री के संबोधन में छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम द्वारा 20 बोली भाषाओं का समावेश किए जाने का उल्लेख किया. इसके साथ बताया कि कोरोना काल मे शिक्षा का प्रचार-प्रसार जारी रहा. गांव-गांव में बच्चों को पुस्तकों का वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान कलेकटर सुनील कुमार जैन और एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला मौजूद रहे.

महासमुंद जिले में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम स्थानीय मिनी स्टेडियम में आयोजित किया गया. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ध्वजारोहण करने के साथ शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उनका सम्मान किया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित कार्यक्रम में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया.

राजनांदगांव शहर के म्यूनिस्पल स्कूल मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में वन मंत्री एवं राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर, पुलिस, सेवा भावी संस्था व सफाईकर्मियों का सम्मान किया गया.

अंबिकापुर में पुलिस लाइन ग्राउंड में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.

जाँजगीर-चाँपा जिले में जांजगीर हाई स्कूल मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इसके बाद प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. कार्यक्रम के दौरान कोरोना वॉरियर्स सम्मानित किए गए.

धमतरी में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय डाॅ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य और उद्योग मंत्री और धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने ध्वजारोहण किया. कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया. इस अवसर पर जिले से सम्मानित होने वाले कोरोना वॉरियर्स के नामों की घोषणा की गई.

नवगठित जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय गुरुकुल में जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इद दौरान जिले के कलेक्टर डोमन सिंह और एसपी शिवराज सिंह परिहार भी मौजूद रहे. स्वतंत्रता दिवस के 74वें वर्षगांठ पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के मरवाही में महंत बिसाहू दास के नाम से उद्यानिकी महाविद्यालय खोलने की घोषणा से जिले में हर्ष और खुशी का माहौल है.

सूरजपुर नगर के हाई स्कूल स्टेडियम में संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया. मंच में कलेक्टर एसपी भी मौजूद रहे.

बेमेतरा जिले में जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक स्थल बेसिक स्कूल मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया. इस अवसर परस्थानीय विधायक आशीष छाबड़ा, कलेक्टर शिव अनंत तायल और एस पी दिव्यांग पटेल मंच में मौजूद रहे.

बिलासपुर में पुलिस परेड मैदान उच्चशिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का राज्य के नाम के संदेश का वाचन किया. इस अवसर पर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान भी किया गया. कार्यक्रम में महापौर रामशरण यादव, विधायक शैलेष पांडे ,पीसीसी उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव साहित आईजी दीपांशु काबरा, कलेक्टर सारांश मित्तर, एसपी प्रशान्त अग्रवाल सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे.