नेहा केशरवानी, रायपुर। आजादी के अमृत महोत्सव पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) 65वीं बटालियन के जवानों ने तिरंगा बाइक रैली निकाली. बारिश के बीच निकली रैली में बल के करीबन हजार जवान नाचते-गाते पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए. राजधानी के मुख्य चौक-चौराहों से निकली रैली में सीआरपीएफ के डीआईजी संजय कुमार सिंह और कमांडेंट विजय कुमार सिंह भी शामिल हुए.

देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसी उपलक्ष्य में CRPF 65 BN रायपुर के द्वारा भी CRPF के 1000 जवानों के साथ बाइक रैली निकाली यह रैली रायपुर शहर के प्रमुख मार्गो से होकर गई इसके साथ ही जवानों के द्वारा कुछ जगहों पर पूरे जोश और उत्साह के साथ डांस भी किया गया.

डीआईजी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आज आजादी का अमृत महोत्सव हम लोग मना रहे हैं. उसी क्रम में एक इवेंट हमारे तरफ से CRPF 65वीं वाहिनी की ओर से बाइक रैली का आयोजन किया गया है, जो रायपुर शहर के विभिन्न भागों से होकर लोगों को स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए दिए गए बलिदान और इस स्वतंत्रता को बरकरार रखने के लिए जरूरी जोश और उमंग को प्रदर्शित करते हुए निकली.

उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा है कि सिर उठे तो तिरंगा देखा और अगर नीचे झुके मां भारती का नमन हो. इसी जोश के साथ हम सब महोत्सव को मना रहे हैं. इस दिशा में हमारा लगातार कार्यक्रम चल रहा है. कल हम चंदखुरी इलाके में था, और आज हम शहर में निकाल रहे हैं.

सीआरपीएफ के जवानों ने किया पैदल मार्च

राजधानी रायपुर की तरह सुदूर कोंडागांव में सीआरपीएफ जवानों ने पैदल मार्च कर लोगों को जागरूक करते हुए हर घर में तिरंगा फहराने का संदेश दिया. सीआरपीए 188 बटालियन के प्रांगण चिखलपुटी में अमृत महोत्सव पर कमाण्डेंट भावेश चौधरी के मार्गदर्शन में शनिवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम किया. इस अभियान में 188वीं बटालियन के जवानों के साथ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल और स्कूली बच्चे भी शामिल हुए.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक