कुंदन कुमार/पटना: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर ब्रजवासी जो पहले शिक्षक थे. वह सबसे आगे दिखाई पड़ रहे हैं. तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए ने अभिषेक झा को मैदान में उतारा था. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के गोपी किशन मैदान में थे. साथ ही प्रशांत किशोर ने डॉक्टर विनायक गौतम को मैदान में उतारा था, अभी तक जो मतगणना के रुझान आ रहे हैं, उसके अनुसार बंशीधर ब्रजवासी जो निर्दलीय प्रत्याशी है. वह सबसे आगे चल रहे हैं और निर्णायक स्थिति तक वह पहुंच गए हैं, क्योंकि बंशीधर ब्रजवासी को 23003 वोट प्राप्त हुए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर जन सुराज के प्रत्याशी डॉक्टर विनायक गौतम को 12467 वोट प्राप्त हुआ है. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी गोपी किशन को 11600 वोट प्राप्त हुआ है. चौथे नंबर पर एनडीए के प्रत्याशी अभिषेक झा है, जिन्हें 10316 वोट प्राप्त हुआ है.
जल्द ही परिणाम की होगी घोषणा
सर्वाधिक मत को अगर देखे, तो निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर ब्रजवासी को सबसे ज्यादा वोट प्राप्त हुआ है. मतगणना के बाद अद्यतन परिणाम के अनुसार बंशीधर बृजवासी, जो की निर्दलीय प्रत्याशी हैं. तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उन्हें जीत हासिल होते दिख रहा है, वैसे अभी तक इसके परिणाम की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन फिलहाल स्नातक क्षेत्र में जो वोटिंग हुआ था, उसमें कुल वैध मत 69043 था और सभी मतों की गिनती हो चुकी है. इस गिनती में निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर बृजवासी सबसे आगे हैं और उन्हें 23003 मत प्राप्त हुआ है. बहुत जल्द ही परिणाम की घोषणा भी हो जाएगी.
बंशीधर बृजवासी एक शिक्षक थे
बता दें कि निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर बृजवासी एक शिक्षक थे.वह शिक्षकों का संघ चलाते थे और लगातार शिक्षा विभाग के पूर्व अपर सचिव के के पाठक के खिलाफ बयान भी देते थे. के के पाठक ने इसको लेकर उन पर विभागीय कार्रवाई कर उन्हें नौकरी से ही बर्खास्त कर दिया था, वैसे इसको लेकर वह अदालत में लड़ाई भी लड़ रहे हैं. माना जा रहा है कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा बर्खास्त शिक्षक बंशीधर बृजवासी को शिक्षकों ने जमकर वोटिंग किया है और उनके पक्ष में शिक्षक के द्वारा जिस तरह से वोटिंग हुआ है, उसका परिणाम साफ दिख रहा है कि बंशीधर बृजवासी स्नातक तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से सबसे आगे हैं और उन्हें 23003 वोट मिला है, अब चुनाव परिणाम के घोषणा का इंतजार है. फिलहाल बंशीधर ब्रज बासी मैदान में सबसे आगे निकल गए है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: ड्रोन से सड़कों पर अतिक्रमण की होगी निगरानी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें