रोहित कश्यप,मुंगेली। मुंगेली नगर पालिका में अध्यक्ष की कुर्सी की जंग बीजेपी और कांग्रेस के बीच जारी है. कांग्रेस शुरू से ही जहां इस कुर्सी पर कब्जा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही मानकर चल रही थी. अब पिछड़ती नजर आ रही है. क्योंकि निर्दलीय पार्षद सोनी जांगड़े ने भाजपा को समर्थन देते हुए दामन थाम लिया है. जिला अध्यक्ष शैलेष पाठक और बीजेपी नेताओं ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई.
इस तरह बीजेपी के पास पहले से ही जहाँ कुल 22 में से 11 सीटें हैं. कांग्रेस के 9 सीट और जोगी कांग्रेस एवं निर्दलीय एक-एक सीट जीत लर आए है. ऐसे में अब निर्दलीय पार्षद का बीजेपी को समर्थन करने से बीजेपी के लिए पूर्ण बहुमत साबित करने के लिए 12 की संख्या पर्याप्त है.
इधर चुनाव परिणाम आने के बाद से ही बीजेपी और कांग्रेस के अधिकतर पार्षद अंडर ग्राउंड चल रहे है. ऐसे में किंगमेकर बने जोगी कांग्रेस एवं निर्दलीय पार्षद का भूमिगत होना भी लाजमी है. क्योंकि दोनों प्रमुख पार्टियों के लिए किसी दूसरे पार्टी के पार्षद को तोड़ने के साथ साथ खुद के पार्षदों को भी बचाए रखना बड़ी चुनौती है.
जानकारों का यह भी कहना है कि अध्यक्ष उपाध्यक्ष की ताजपोशी से पहले इस कुर्सी की लड़ाई में कुछ भी हो सकता है. ऐसे में अब नगरपालिका में अध्यक्ष कौन होगा ? यह कहा नहीं जा सकता है. हालांकि पूर्ण बहुमत मिलने के बाद भी बीजेपी अभी भी नगर सरकार बनाने को लेकर पूरी तरीके आश्वस्त नजर नहीं आ रही है.