राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के विधानसभा का मानसून सत्र का आज सोमवार से आगाज़ हो गया है. इसी कड़ी में निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा अपनी पत्नी को लेकर विधानसभा पहुंचे. जहां सुरेंद्र सिंह शेरा ने कांग्रेस से अपनी पत्नी जय श्री ठाकुर को खंडवा लोकसभा सीट से टिकट की मांग की है.
सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा कि खंडवा सीट पर महिला उम्मीदवार को टिकट दिया जाना चाहिए. सर्वे में जय श्री ठाकुर जीत की प्रबल दावेदार हैं. इसलिए महिला उम्मीदवार को टिकट दिया जाना चाहिए. उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस से मेरी पत्नी को 100 फीसदी टिकट मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें ः सदन के बाहर भी बीजेपी-कांग्रेस इस मुद्दे पर आमने सामने, विधायक बोले- सरकार आदिवासी विरोधी, CM ने कहा- कांग्रेस ने परंपरा तार-तार किया
बता दें कि सुरेंद्र सिंह शेरा बुरहानपुर जिले के नेपानगर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं. उन्होंने आज विधानसभा में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस का सर्वे सच्चा है तो नाम हमारा ही होगा, अरुण यादव को खंडवा से टिकट नहीं मिलेगा.
इसे भी पढ़ें ः MP: वोकेशनल ट्रेनरों ने किया BJP कार्यालय का घेराव, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
गौरतलब है कि बीते दिन भी सुरेंद्र सिंह शेरा ने अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक से मुलाकात की थी. जहांं उन्होंने अपनी पत्नी के लिए टिकट की मांग की थी. दरअसल, खंडवा लोकसभा सीट सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद खाली हुई है. जिस पर उपचुनाव होना है.
इसे भी पढ़ें ः MP के कुछ इलाकों में अगले 48 घंटे बारिश से मिल सकती है राहत, उत्तरी अंचल में बने रहेंगे बाढ़ जैसे हालात
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक