स्पोर्ट्स डेस्क. भारत इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है. 24 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है लेकिन उससे पहले ही भारत की जूनियर टीम इंडिया ए टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है जो न्यूजीलैंड ए टीम के साथ सीरीज खेल रही है.
आज इंडिया और न्यूजीलैंड ए के बीच पहला अनऑफिशियल वनडे मैच खेला गया जहां इंडिया ए की टीम ने अपने शानदार खेल की बदौलत बड़ी ही आसानी से बड़े अंतर से मैच अपने नाम कर लिया. इंडिया ए की टीम ने न्यूजीलैंड ए टीम को 5 विकेट से 123 गेंद पहले ही हरा दिया.
इंडिया ए की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ए की टीम 48.3 ओवर में 230 रन बनाकर ढेर हो गई.
इंडिया ए के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, मोहम्मद सिराज ने जहां सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले, तो खलील अहमद और अक्षर ने 2-2 विकेट लिए.
इसके बाद 231 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंडिया ए की टीम ने 29.3 ओवर में ही 5 विकेट खोकर टारगेट को एचीव कर लिया, इंडिया ए की टीम की ओर से पृथ्वी श़ॉ ने 35 गेंद में 48 रन बनाए, मयंक अग्रवाल ने 29 गेंद में 29 रन बनाए, शुभमन गिल ने 35 गेंद में 30 रन बनाए, संजू सैमसन ने 21 गेंद में 39 रन बनाए इसके अलावा 19 गेंद में 35 रन सूर्यकुमार यादव ने भी बनाए, और इस तरह से इंडिया ए की टीम ने न्यूजीलैंड ए टीम को करारी और बड़ी शिकस्त दी.