India A team for England tour: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही जून में होने वाले इंडिया ए टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर सकता है। यह दौरा भारत की सीनियर टेस्ट टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले होगा। जिसमें इंडिया ए टीम को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैच खेलने हैं, साथ ही उन्हें भारतीय सीनियर टीम के खिलाफ एक अभ्यास मैच भी खेलना है। कुल मिलाकर ये तीन मुकाबले जून के पहले सप्ताह में प्रस्तावित हैं।

BCCI की योजना है कि इन मैचों के लिए 13 मई 2025 तक स्क्वॉड की घोषणा कर दी जाए। इससे पहले, 6 मई को मुंबई स्थित BCCI हेडक्वार्टर में एक अहम सेलेक्शन मीटिंग हुई, जिसमें अधिकांश खिलाड़ियों के नाम तय कर लिए गए हैं।

ईश्वरन को मिल सकती है टीम की कमान

जानकारी के अनुसार, अभिमन्यु ईश्वरन को इस बार इंडिया ए टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। वह घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और पहले भी ए टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

अभिमन्यु ईश्वरन – (कप्तान)

करुण नायर – अनुभवी बल्लेबाज, जिन्होंने घरेलू स्तर पर बेहतरीन फॉर्म दिखाई है।

बाबा इंद्रजीत – सुसंगत मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज।

तनुश कोटियन – ऑलराउंडर, जो ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी योगदान देते हैं।

आकाश दीप – तेज गेंदबाज, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी और भारत ए के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।

कुछ खिलाड़ी सीनियर टीम में भी हो सकते हैं शामिल

बीसीसीआई के निर्देश के अनुसार, सेलेक्टर्स उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दे रहे हैं जो इस समय आईपीएल में हिस्सा नहीं ले रहे हैं या जिनकी टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। जैसे राजस्थान रॉयल्स से विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और सनराइजर्स हैदराबाद से आलराउंडर नितीश रेड्डी को ए टीम में शुरू में मौका दिया जा सकता है, लेकिन इंग्लैंड दौरे के दौरान उन्हें सीनियर टीम में प्रमोट भी किया जा सकता है। इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का सीनियर टीम में चयन लगभग तय माना जा रहा है। ऋषभ पंत और जुरेल, दोनों की मौजूदगी के कारण ए टीम के लिए विकेटकीपर का चयन चुनौतीपूर्ण होगा। इस स्थिति में ईशान किशन का चयन अनिश्चित माना जा रहा है।

श्रेयस अय्यर और विराट कोहली को लेकर असमंजस

इस बार श्रेयस अय्यर को लेकर सेलेक्टर्स के रुख में स्पष्टता नहीं है। अभी उनका नाम ए टीम या सीनियर टीम दोनों में पक्का नहीं हुआ है। हालांकि, यदि विराट कोहली इंग्लैंड दौरे से नाम वापस लेते हैं या कोई बड़ा फैसला (जैसे संन्यास) लेते हैं, तो अय्यर के लिए दरवाजे खुल सकते हैं। अय्यर अब तक भारत के लिए 14 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट फरवरी 2024 में खेला था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H