Asia Cup 2025 में श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में शामिल नहीं करने की वजह से बीसीसीआई को फैंस से बहुत खरी-खोटी सुनने मिली थी। जिसके बाद से ही फैंस काफी नाराज़ भी चल रहे थे। हालांकि, अब अय्यर के फैंस के लिए बहुत बड़ी खबर सामने आई है। श्रेयस अय्यर को आखिरकार कप्तानी की जिम्मेदारी मिल गई है। सीनियर पुरुष चयन समिति ने उन्हें भारत ए टीम का कप्तान नियुक्त किया है। यह टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट और तीन मैचों की सीरीज़ वनडे खेलेगी।
बता दें कि चयनकर्ताओं ने टीम में युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार कॉम्बिनेशन रखा है। ध्रुव जुरेल को उपकप्तान बनाया गया है, जबकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी वे और एन. जगदीशन निभाएँगे।
भारतीय टीम इस प्रकार है
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन. जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बदोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुश कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बरार, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर।
राहुल और सिराज भी होंगे शामिल
बीसीसीआई ने साफ किया है कि केएल राहुल और मोहम्मद सिराज दूसरे बहु-दिवसीय मैच के लिए टीम से जुड़ेंगे। वे पहले मैच के बाद टीम के दो खिलाड़ियों की जगह लेंगे।
भारत-A और ऑस्ट्रेलिया-A सीरीज का पूरा शेड्यूल
भारत-A और ऑस्ट्रेलिया-A के बीच दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जो 16 और 23 सितंबर से लखनऊ में होंगे। पहला और दूसरा टेस्ट मैच इकाना स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज कानपुर में खेली जाएगी।
इसके बाद तीन एकदिवसीय मुकाबले भी होंगे, जो 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को कानपुर में आयोजित किए जाएंगे।
श्रेयस को एशिया कप की टीम में नहीं मिली जगह
श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए टीम में नहीं चुना गया था। टीम के ऐलान के वक्त चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर से अय्यर के बारे में पूछा गया था, तब उन्होंने कहा था कि इसमें श्रेयस की कोई गलती नहीं है, लेकिन हम भी मजबूर हैं। अय्यर को अभी कुछ समय इंतज़ार करना चाहिए।
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए शानदार बल्लेबाज़ी भी की थी और टीम को 11 साल बाद आईपीएल प्लेऑफ़ में पहुंचाया था। अय्यर पंजाब की टीम को केवल फाइनल जिताने से चूक गए। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, लेकिन आईपीएल में दमदार परफॉर्मेंस के बाद भी इस खिलाड़ी को टीम में नहीं लिया गया था। इसी वजह से बीसीसीआई को फैंस से बहुत खरी-खोटी सुनने मिली थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H