India A vs Australia A: एस वक्त भारत की 3 टीमें अलग-अलग जगह पर खेल रही हैं. मेन टीम यूएई में चल रहे एशिया कप 2025 में सूर्या कुमार यादव की कप्तानी में खेल रही है, जबकि महिला टीम इस वक्त चंडीगढ़ में वनडे सीरीज खेल रही है, जबकि भारत ए लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया ए से भिड़ रही है. इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई है.

India A vs Australia A: एक खिलाड़ी भारतीय टीम पर कहर बनकर टूटा है. उसने गेंदबाजों की ऐसी पिटाई करी जिसे आसानी से भुलाया नहीं जा सकता. ये खिलाड़ी क्रीज पर आखिर तक नाबाद रहा. उसे कोई भी आउट नहीं कर पाया. यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है, उसने 87 गेंदों पर नाबाद 123 रन कूटे, जिसमें 18 चौके और 4 छक्के थे. अब आप सो रहे होंगे कि टीम इंडिया तो इस वक्त यूएई में एशिया कप 2025 खेल रही है तो आखिर इस खिलाड़ी ने कैसे भारत के खिलाफ 123 रन बना दिए? तो ये जान लीजिए कि इस खिलाड़ी ने भारतीय ए टीम के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यह कमाल किया है.

यहां श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इँडिया ए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहला अनऑफिशियली टेस्ट मैच खेल रही है, जिसकी पहली पारी में कंगारू बल्लेबाजों ने कमाल की बैटिंग की और 523 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. ऑस्ट्रेलिया ए जिस बल्लेबाज ने 123 रन बनाए वो कोई और नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज जोस फिलिपे हैं, जिन्होंने भारतीय बॉलर्स की जमकर कुटाई की 22 चौके-छक्के लगा दिए.

पहले सैम कॉन्स्टस ने लगाई थी सेंचुरी

लखनऊ में खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन पारी घोषित की. पहले दिन मेहमान टीम के ओपनर सैम कॉन्स्टस ने शानदार शतक ठोका था. और दूसरे दिन जोस फिलिपे ने 141.38 की स्ट्राइक रेट से 123 रन बनाए और टीम को 500 पार ले गए. भारत के लिए हर्ष दुबे ने 3, गुरनूर बरार ने 2 और खलील अहमद ने एक विकेट निकाला.

दूसरे दिन तूफानी बैटिंग, 80 बॉल पर ठोका शतक

जॉश फिलिपे ने पहले दिन वो 3 रन बनाकर रहे थे. दूसरे दिन आते ही उन्होंने रनों की बारिश की. इस खिलाड़ी ने सिर्फ 80 गेंदों पर 16 चौके और 2 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया. जब वो 123 रनों पर नाबाद लौटे तो 87 बॉल खेल चुके हैं, जिनमें 18 चौके और 4 छक्के निकले थे.

इन बल्लेबाजों ने दिखाया दम

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में सोम कोंटास ने 109, कैंपल केलावे ने 88 और कूपर कोनोली ने 70 रन किए. फिर लियाम स्कॉट ने 81, जोश फिलिपे ने 123 और जेवियर बार्टलेट ने 39 रन बनाए. कप्तान नाथन मैकस्वीनी और ओलीवर पीक को छोड़कर हर खिलाड़ी ने भारतीय बॉलर्स की पिटाई की.

63 चौके और 14 छक्के

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में 2 शतक आए. सभी खिलाड़ियों ने मिलकर कुल 14 छक्के और 63 चौके लगा डाले. फिलहाल टीम इंडिया पहली पारी में बैटिंग कर रही है, 89 रनों पर एक विकेट गिर चुका है.

जोश फिलिपे का क्रिकेट करियर?

ऑस्ट्रेलिया के लिए 123 रन बनाने वाले जोश फिलिपे की बात करें तो उन्हें टेस्ट में अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला. वो वनडे और टी20 खेल चुके हैं. 2021 में इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. अब तक 3 वनडे में उनके नाम 65 रन हैं, जबकि 12 T20I मैचों में जॉश ने 12.50 की औसत से केवल 150 रन बनाए. खराब आंकड़ों के चलते उन्हें बाहर कर दिया गया था. अब उनकी पूरी कोशिश नेशनल टीम में वापसी पर है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H