Rohit Sharma And Virat Kohli: T20I और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी पर बड़ा अपडेट है. दोनों इसी महीने यानी सितंबर में टीम इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान पर उतर सकते हैं.

Rohit Sharma And Virat Kohli: 2 दिन बाद यानी 9 सिंतबर से एशिया कप 2025 का आगाज होना है, जिसके लिए टीम इंडिया यूएई पहुंच चुकी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके रोहित और विराट का जलवा इस बार नहीं दिखेगा, लेकिन एशिया कप 2025 के आगाज से ठीक पहले इन दोनों ही दिग्गजों को लेकर एक अच्छी खबर आई है, जिसे जानकर फैंस झूम उठेंगे. य

भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली अब फिर से एक साथ मैदान पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 सितंबर 2025 से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू होने वाली India A vs Australia A ODI सीरीज में इन दोनों दिग्गजों की एंट्री हो सकती है.

रोहित-विराट के साथ अय्यर भी आ सकते हैं नजर

ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच होने वाली तीन वनडे मैचों की इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की तरफ से जल्द ही स्क्वाड जारी किया जा सकता है. जिसमें रोहित,विराट के अलावा स्टार बैटर श्रेयस अय्यर भी नजर आ सकते हैं, जिन्हें एक दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 2 मल्टीडे मैचों के लिए कप्तानी दी गई है.

आखिरी बार कब मैदान पर उतरे थे रोहित-विराट? (Rohit Sharma And Virat Kohli)

यह वही रोहित-विराट हैं, जिन्होंने अपनी शानदार पारियों से क्रिकेट फैंस को अनगिनत बार रोमांचित किया है. आखिरी बार दोनों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते देखा गया था, जिसमें टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को मात देकर खिताब जीता था. इसके बाद से चर्चाएं थीं कि शायद दोनों वनडे क्रिकेट से भी विदा ले लें, लेकिन अब तस्वीर बदलती दिख रही है.

नेट्स में पसीना बहा रहे रोहित-विराट

खास बात ये है कि दोनों ही दिग्गज प्री सीजन फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं. रोहित मुंबई में नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, वहीं विराट लंदन में ट्रेनिंग मोड में हैं. इनकी वापसी सिर्फ एक सीरीज की बात नहीं है, बल्कि ये वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी का शुरुआती अध्याय है. दोनों हर हाल में वनडे विश्व कप 2027 में खेलना चाहते हैं.

कब से शुरू होगी 3 मैचों की यह वनडे सीरीज

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 3 अनऑफिशयली वनडे मैचों की यह सीरीज इसी महीने 30 सितंबर से शुरू होगी. पहला मैच 30 सितंबर, दूसरा मुकाबला 3 अक्टूबर और तीसरा मैच 5 अक्टूबर को तय है. यह तीनों ही मुकाबले कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित होना है.