Vaibhav Suryavanshi Top Five Record: आईपीएल 2025 से अपनी पहचान बनाने वाले वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर मैदान पर तबाही मचाई है. इस बार तो उनके बल्ले से ऐसी सुनामी आई कि रिकॉर्ड की बारिश हो गई. वैभव ने आईपीएल 2025 में 38 गेंदों पर शतक ठोका था, लेकिन इस बार उन्होंने सिर्फ 32 बॉल पर ये कमाल कर दिखाया. ये पारी 14 नवंबर की शाम दोहा की सरजमीं पर आई. वो राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में इंडिया ए की जर्सी में यूएई के खिलाफ मैदान पर उतरे थे. वैभव ने पहली गेंद से लेकर आखिरी बॉल तक चौके-छक्कों की बारिश की.

टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने आए वैभव (Vaibhav Suryavanshi) ने सिर्फ 42 बॉल पर कुल 144 रन कूटे और इतिहास रच दिया. उन्होंने इस तूफानी पारी में 15 छक्के और 11 चौके लगाए. ये पारी कई मायनों में खास थी. उन्होंने इस विस्फोटक इनिंग के दम पर एक दो नहीं बल्कि 5 ऐसे बड़े रिकॉर्ड बना डाले, जो उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से अगल और खास बनाते हैं.
वैभव सूर्यवंशी ने 5 दमदार रिकॉर्ड बनाकर किया करिश्मा…
- पहला रिकॉर्ड- चौकों छक्के से एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन
वो टी20 की एक पारी में चौके-छक्कों से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर (Vaibhav Suryavanshi) बन गए हैं. उन्होंने 144 रनों की तूफानी पारी में कुल 11 चौके और 15 छक्के कूटे. इस तरह कुल 134 रन बाउंड्री से आ गए. उनसे पहले ये रिकॉर्ड पुनीत बिष्ट के नाम था,जिन्होंने 2021 के टी20 मैच में मिजोरम के खिलाफ बाउंड्री से ही 126 रन बटोरे थे.
- दूसरा रिकॉर्ड- सबसे कम एज में 2 टी20 शतक लगाने वाले पहले बैटर
वैभव सूर्यवंशी 15 साल से कम उम्र में टी20 में दो शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. पहला शतक उन्होंने IPL में गुजरात के खिलाफ बनाया था, जो 38 बॉल पर आया था. उस वक्त वैभव की उम्र 14 साल 32 दिन थी, अब दूसरा शतक यूएई के खिलाफ 32 बॉल पर आया. उन्होंने 14 साल 232 दिन की उम्र में यह कमाल कर दिखाया. वैभव से पहले पूरी दुनिया में इससे कम उम्र में कोई खिलाड़ी ये कमाल नहीं कर पाया था.
- तीसरा रिकॉर्ड- 32 या उससे कम गेंद में दो टी20 शतक
टी20 क्रिकेट के इतिहास में केवल वैभव सूर्यवंशी ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 32 गेंद या उससे कम में दो शतक लगाए हैंय
IPL में RR के लिए उन्होंने 35 गेंद में शतक ठोका था और अब इंडिया ए के लिए 32 बॉल पर ये कमाल कर दिखाया. कोई भी खिलाड़ी दुनिया में यह कारनामा दो बार नहीं कर पाया है.
- चौथा रिकॉर्ड- एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के
वैभव सूर्यवंशी टी20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय बने हैं. उन्होंने 15 छक्के कूटे. वैभव से पहले श्रेयस अय्यर ने भानू पूनिया एक पारी में 15 छक्के लगा चुके हैं. अय्यर ने 2021 में मिजोरम और पूनिया ने भी सिक्किम के खिलाफ 15-15 छक्के कूटे थे. इस लिस्ट में नंबर एक पर पुनीत बिष्ट हैं, जिन्होंने एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा 17 छक्के लगाए हैं. उन्होंने साल 2021 में मिजोरम के खिलाफ 17 छक्के जड़े थे.
- पांचवा रिकॉर्ड- टी20 में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक
वैभव ने UAE के खिलाफ 32 गेंद में शतक लगाया. यह टी20 क्रिकेट में भारतीयों में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक है. उर्विल पटेल और अभिषेक शर्मा साल 2024 में 28-28 बॉल पर ये कमाल कर चुके हैं. उर्विल ने 2024 में त्रिपुरा के खिलाफ और अभिषेक ने मेघालय के खिलाफ 28 गेंद में शतक जड़ा था. वैभव के साथ इस लिस्ट में संयुक्त रूप से ऋषभ पंत हैं, जिन्होंने 2018 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंद में शतक जड़ा था.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

