स्पोर्ट्स डेस्क– एशिया कप में अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ खेला जाएगा, मैच के हाईवोल्टेज होने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि इस पूरे टूर्नामेंट में अगर भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया है, तो वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान ने भी अपने शानदार खेल से सबको प्रभावित किया है। भले ही फाइनल की दौड़ से अफगानिस्तान की टीम बाहर हो चुकी है, लेकिन अपने हर मैच में इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।
भारत Vs अफगानिस्तान
भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरू होगा। मैच दुबई में ही खेला जाएगा।
टूर्नामेंट में भारत
मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम अबतक अजेय है, टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में हांगकांग को हराया, दूसरे मैच में पाकिस्तान को हराया, और फिर सुपर फोर के मुकाबले में बांग्लादेश को हराया, और एक बार फिर से पाकिस्तान को हराया।
टूर्नामेंट में अफगानिस्तान
मौजूदा टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन अबतक शानदार खेल दिखाया है, अफगानिस्तान ने अपने शुरुआती मुकाबले में पहले श्रीलंका की टीम को 91 रन से हराया, और फिर दूसरे मैच में बांग्लादेश को 136 रन से हराया।
हलांकि सुपर फोर के मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम को पहले मैच में पाकिस्तान से रोमांचक मुकाबले में 3 गेंद रहते 3 विकेट से शिकस्त मिली, और फिर बांग्लादेश के साथ जब मुकाबला हुआ तो उस मैच में भी रोमांचक घमासान देखने को मिला, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान की टीम से महज 3 रन से जीत हासिल की।
और अब अफगानिस्तान का मुकाबला भारत के साथ खेला जाएगा, जिसके रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।
दूसरी बार भारत-अफगानिस्तान मुकाबला
वनडे क्रिकेट में भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरी बार मुकाबला होने जा रहा है। इससे पहले भारतीय टीम अफगानिस्तान की टीम से साल 2014 में भिड़ी थी, जिसके बाद से दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला नहीं खेला गया था, और अब ये दोनों ही टीम एक बार फिर से भिड़ने वाली हैं।
बहरहाल तब की अफगानिस्तान की टीम और अब की अफगानिस्तान की टीम में बहुत फर्क है।