पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा इंटरनेशनल स्टेडियम मोहाली में गुरुवार को इंडिया और अफगानिस्तान के बीच टी-20 क्रिकेट मैच India-Afghanistan T-20 cricket match खेला जाना है। इस टी-20 मैच में मोहाली पुलिस की ओर से कड़े सुरक्षा प्रबंध करते हुए अंदर-बाहर दो हजार पुलिस मुलाजिम तैनात किए गए हैं। इस दौरान 1500 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। एंट्री गेट पर वीडियो एनालिटिकल हेड काउंटिंग कैमरे इंस्टॉल होंगे। इनसे पता चल पाएगा कि स्टेडियम में कुल कितने दर्शक मैच देखने स्टेडियम में आए हैं।
इसके लिए बाहरी राज्य और बटालियन से भी फोर्स मंगाई गई है। मैच के दौरान सुरक्षा के लिए 1000 कैमरे स्टेडियम के बाहर और अंदर लगेंगे जबकि 500 कैमरे आसपास के एरिया और पार्किंग में इंस्टॉल किए गए हैं। स्टेडियम में 500 मेगापिक्सल समेत कुल चार विशेष कैमरे भी इंस्टॉल किए गए हैं जिसके जरिये एक-एक व्यक्ति की स्पष्ट तस्वीर देखी जा सकेगी। इससे उत्पात होने की स्थिति में दर्शकों की पहचान हो जाएगी।
यह कैमरे स्टेडियम में चारों दिशाओं में लगाए जाएंगे। इसकी खासियत होगी कि आदमी जिस सीट पर बैठा होगा, उसकी पहचान कर उसके वीडियो से स्पष्ट तस्वीर निकाल सकते हैं। कैमरों का कंट्रोल रूम स्टेडियम में ही रहेगा जहां प्रशासनिक अधिकारी निगरानी करेंगे। इसके अलावा दंगा रोधी 15 टीमें लगाई गई हैं। दर्शक की सुरक्षा और सुविधा के लिए आठ पार्किंग स्लॉट बनाए गए हैं। एसएसपी मोहाली ने कहा कि पीसीए प्रबंधन से अनुरोध किया है कि दर्शकों की सुविधा के लिए प्लेकार्ड और बोर्ड लगाए जाएं ताकि उन्हें स्टेडियम में एंट्री में असुविधा न हो। आसपास रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है।
- Leave Cancel: पुलिस अफसरों की छुट्टी हुई रद्द, डीजीपी ने किए आदेश जारी…
- छत्तीसगढ़: जवानों ने नक्सलियों के नापाक इरादों पर फेरा पानी, 5 किलो का IED बम बरामद कर किया नष्ट
- ये क्या बात हुई…बीवी ने मांग ली ऐसी चीज कि शौहर ने दे दिया तीन तलाक, अब न्याय के लिए भटक रही पीड़िता
- मोहब्बत का खौफनाक अंजामः सनकी प्रेमी ने दिनदहाड़े प्रेमिका के सीने को किया छलनी, इस बात को लेकर ‘JAAN’ पर किया जानलेवा हमला
- प्रोफेसर से मारपीट के मामले में जज ने आरोपियों को आठ दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, प्रश्रय देने वाले को मिली जमानत…