स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत तो हो चुकी है, पहले दिन का खेल भी खत्म हो गया, और इस मैच में दिनेश कार्तिक भी प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं, जैसे ही इस मैच में कार्तिक प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

दिनेश कार्तिक का रिकॉर्ड

दरअसल टीम इंडिया की टेस्ट टीम में दिनेश कार्तिक की लंबे वक्त बाद वापसी हुई है, जैसे ही अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में दिनेश कार्तिक टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो अबतक कोई भी इंडियन क्रिकेटर नहीं कर सका है। दरअसल दिनेश कार्तिक ने इससे पहले अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2010 में खेला था, और अब ठीक 8 साल और 87 टेस्ट मैच के बाद एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी करते हुए टेस्ट मैच खेल रहे हैं, इतने लंबे समय और इतने टेस्ट मैच के बाद किसी भी क्रिकेटर का इंडियन टेस्ट टीम में वापसी करना एक रिकॉर्ड है। इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल के नाम ये रिकॉर्ड था, पार्थिव पटेल ने साल 2016 में 83 टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया की टेस्ट टीम में वापसी की थी।

अफगानिस्तान के खिलाफ दिनेश कार्तिक

गौरतलब है कि भारत और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है, और आज पहले दिन का खेल भी खत्म हो चुका है, जहां भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है, सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली, लेकिन दिनेश कार्तिक ने भले ही इतने साल और 87 टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया में वापसी की, लेकिन आज का दिन उनके लिए अनलकी ही रहा, दिनेश कार्तिक 22 गेंद ही खेल सके और 4 रन बनाकर रन आउट हो गए।

गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक इन दिनों अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में दिनेश कार्तिक से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, उनके पास मौका भी शानदार था, सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत भी दी थी, लेकिन दिनेश कार्तिक एक बड़ी पारी खेलने से चूक गए, या यूं कहें कि पहली पारी में एक बड़ी पारी खेलकर अपने आलोचकों को करारा जवाब देने से चूक गए। अब देखना ये है कि दूसरी पारी में दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी मिल पाती है या नहीं और अगर बल्लेबाजी करने को मिलता है तो वो कितना बड़ा स्कोर खड़ा करते हैं। क्योंकि टीम इंडिया की टेस्ट टीम में वापसी करने का दिनेश कार्तिक के पास इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता।