Lok Sabha Speaker Election: लोकसभा अध्यक्ष (Lok Sabha speaker ) पद के लिए आज फैसले का दिन है। सुबह 11बजे वोटिंग के जरिए लोकसभा को अपना स्थायी स्पीकर मिल जाएगा। 47 सालों के बाद बुधवार को फिर लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। सत्तारूढ़ दल BJP और NDA ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) को उम्मीदवार बनाया है तो विपक्षी पार्टियों के गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने कांग्रेस (Congress) सांसद के सुरेश (k suresh) को मैदान में उतारा है। 

Lok Sabha Speaker Election: आज सुबह 11 बजे वोटिंग से होगा लोकसभा स्पीकर का फैसला, पहले से ही हारा हुआ चुनाव क्यों लड़ रही कांग्रेस? ओम बिरला को कितनी चुनौती दे पाएंगे के सुरेश? जानें सबकुछ

वहीं पहले ही NDA से नंबर गेम में कोसो दूर INDIA अलायंस को बड़ा झटका लगा है। सात सांसद ऐसे हैं, जिन्हें अभी लोकसभा में शपथ लेनी है, जिनमें INDIA ब्लॉक के पांच सांसद शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, स्पीकर के चुनाव के बाद उन्हें शपथ दिलाई जाएगी। नतीजतन, ये सात सांसद लोकसभा अध्यक्ष चुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगे। वहीं गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी को मंगलवार को शपथ नहीं दिलाई गई। अफजाल अंसारी भी वोटिंग में भाग नहीं ले जाएंगे।

ओवैसी ने संसद भवन में लगाया ‘अल्लाह-ओ-अकबर’ और ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा… मचा बवाल, BJP ने की रिकॉर्ड से हटाने की मांग, देखें VIDEO

ये विपक्षी सांसद नहीं दे पाएंगे अपना वोट

लोकसभा सत्र के दूसरे दिन भी पांच विपक्षी सांसद और 2 निर्दलीय सांसद अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित रहने वाले सांसदों में टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा, दीपक अधिकारी, नुरूल इस्लाम, कांग्रेस के शशि थरूर, सपा के अफजाल अंसारी ने शपथ नहीं ली है। वहीं, दो निर्दलीय सांसद इंजीनियर रसीद और अमृत पाल ने भी शपथ नहीं ली है। लिहाजा ये सभी लोकसभा स्पीकर चुनाव में वोटिंग नहीं कर पाएंगे। इससे सत्ता पक्ष के वोट से जीतने का अंतर और बढ़ने की पूरी संभावना है। वहीं इन सभी के शपथ नहीं लेने से इंडिया अलांयस को तगड़ा झटका लगा है।

उसने मेरे होंठों को चूमा, कपड़े उतारे और प्राइवेट पार्ट को पकड़कर…?

बुधवार को स्पीकर चुनाव के बाद शपथ लेंगे सांसद

सूत्रों के हवाले से जानकारी आ रही है कि जिन 7 सांसदों ने मंगलवार को लोकसभा में शपथ नहीं ली है, उन्हें बुधवार को स्पीकर चुनाव के बाद शपथ दिलाई जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो ये सात सांसद लोकसभा स्पीकर के चुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगे। इन सात सांसदों में इंडिया ब्लॉक के पांच सांसद शामिल हैं।

Lok Sabha Speaker Election: देश के इतिहास में पहली बार स्पीकर के लिए होगा चुनाव, NDA और INDIA अलांयस के बीच नहीं बनी सहमति, ओम बिरला के खिलाफ कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा

लोकसभा स्पीकर को लेकर बिगड़ी बात

इससे पहले राजनाथ सिंह के साथ मीटिंग में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कल आपने कहा था कि हम डिप्टी स्पीकर को लेकर आपको बताएंगे, लेकिन अभी तक आपने बताया नहीं है। दरअसल, स्पीकर के नॉमिनेशन पेपर पर साइन करने के लिए राजनाथ सिंह ने केसी वेणुगोपाल को बुलाया था। डीएमके नेता टीआर बालू भी राजनाथ से मिलने पहुंचे थे। 

राहुल गांधी होंगे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष, इंडिया गठबंधन की बैठक में हुआ फैसला

पूरा खेल नंबर गेम का

लोकसभा के सभापति का चुनाव पूरी तरह नंबर गेम पर आश्रित है। एनडीए की अगुवाई कर रही बीजेपी 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है। लोकसभा में एनडीए का संख्याबल 293 है। वहीं, विपक्ष की बात करें तो कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली थी, लेकिन राहुल गांधी दो सीट से जीते थे इस लिहाज से सांसदों की संख्या 98 थी। राहुल ने वायनाड सीट छोड़ दी है. ऐसे में पार्टी की सीटें भी अब 98 हो गई हैं। कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया ब्लॉक के 233 सांसद हैं। सात निर्दलीय समेत 16 अन्य भी चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं। इसके अलावा, सात सांसद ऐसे हैं जिन्हें अभी लोकसभा में शपथ लेनी है, जिनमें INDIA ब्लॉक के पांच सांसद शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, स्पीकर के चुनाव के बाद उन्हें शपथ दिलाई जाएगी। नतीजतन, ये सात सांसद लोकसभा अध्यक्ष चुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा वाईएसआरसीपी, जो किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं है, ने स्पीकर के चुनाव में ओम बिरला का समर्थन करने का फैसला किया है।

Rajnath Singh: राहुल के दावे पर राजनाथ सिंह का पलटवार, कहा- मैंने तीन कॉल किए लेकिन हमें…’

कैसे होगा स्पीकर का चुनाव?

निर्वाचित सांसदों के शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में नए लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखेंगे और सभी दलों से उन्हें निर्विरोध सर्वसम्मति से चुनने का आग्रह करेंगे। अगर सरकार द्वारा किए गए आग्रह को स्वीकार कर विपक्ष की तरफ से के. सुरेश का नाम लोकसभा अध्यक्ष के उम्मीदवार के तौर पर प्रस्तावित नहीं किया जाएगा तो ओम बिरला निर्विरोध लोकसभा अध्यक्ष चुन लिए जाएंगे। अगर विपक्ष की तरफ से अपने उम्मीदवार का नाम प्रस्तावित किया जाएगा तो फिर सदन में चुनाव करवाया जाएगा।

यह बताया जा रहा है कि अगर लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर मतदान होता है तो ज्यादा संभावना इस बात की है कि यह मतदान पर्ची से करवाया जाएगा। लोकसभा में शपथ ले चुके नवनिर्वाचित सांसद मतदान के जरिए यह तय करेंगे कि लोकसभा के नए स्पीकर कौन होंगे, ओम बिरला या के. सुरेश।

बोलो- मियां साहब जिंदाबाद… पैर पर थूक रख चटवाया, अल्ला-हू-अकबर नहीं बोलने तक नाबालिग पर बरसाता रहा डंडे, खुद ही वीडियो बनाकर वायरल भी किया, पढ़े ये हैवानियत की कहानी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H