INDIA Alliance Vice President Candidate B Sudershan Reddy: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष (इंडिया अलांयस) ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है। रेड्डी के नाम की घोषणा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की है। रेड्डी का मुकाबला एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा। एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु से आते हैं। वहीं इंडिया अलांयस के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। विपक्ष के नाम के साथ साफ हो गया है कि उपराष्ट्रपति चुनाव साउथ Vs साउथ का होगा।
खरगे के मुताबिक विपक्ष के सभी दलों से बातचीत के बाद सुदर्शन रेड्डी के नाम पर फैसला लिया गया है। आम आदमी पार्टी ने भी रेड्डी के नाम का समर्थन किया है।
कौन हैं उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी?
बी सुदर्शन रेड्डी 2007 से 2011 तक सुप्रीम कोर्ट के जज रहे हैं. 1946 में जन्मे सुदर्शन रेड्डी की प्रारंभिक पढ़ाई-लिखाई आंध्र में ही हुई है। उस्मानिया विश्वविद्यालय ने रेड्डी ने वकालत की डिग्री हासिल की। इसके बाद मशहूर वकील के प्रताप रेड्डी के अधीन काम शुरू किया।

अगस्त 1988 में रेड्डी को हाईकोर्ट में सरकारी वकील नियुक्त किया गया था। 1993 में रेड्डी आंध्र प्रदेश के एडिशनल जज नियुक्त किए गए। 2005 में रेड्डी को गुवाहाटी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया। 2007 में रेड्डी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए। 2013 में रेड्डी को गोवा का लोकायुक्त नियुक्त किया गया था।
सरकार के साथ नहीं बनी सहमति
सरकार की कोशिश उपराष्ट्रपति के नाम पर सहमति बनाने की थी, लेकिन बात नहीं बन पाई। एनडीए ने 2 दिन पहले सीपी राधाकृष्णन के नाम की घोषणा की थी। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सभी दलों से बात करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बी सुदर्शन रेड्डी से पहले डीएमके के तिरुचि शिवा के नाम की भी चर्चा सियासी गलियारों में चल रही थी, लेकिन इंडिया गठबंधन ने तेलंगाना से आने वाले सुदर्शन को ही उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक