Lok Sabha Speaker Selection: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून को शुरू हो रहा है। वहीं 26 जून को लोकसभा अपने नए अध्यक्ष का चुनाव करेगी। Lok Sabha Speaker की कुर्सी को लेकर भी INDIA अलांयस और NDA के बीच शह और मात का खेल जारी है। बीजेपी ने NDA गठबंधन में सहमति बनाने की जिम्मेदारी राजनाथ सिंह को सौंपी है। 24 जून से शुरू हो रहे संसद के सत्र के लिए राजनाथ सिंह के घर बैठक भी हुई। अब सबकी निगाहें इस ओर है कि BJP किसे स्पीकर बनाएगी और डिप्टी स्पीकर कौन होगा?

Tamil Nadu: तमिलनाडु में जहरीली शराब से मातम, 33 लोगों की मौत, 60 अस्पताल में भर्ती

इस बीच लोकसभा चुनाव में सत्ता बनाने से चूकी INDIA अलांयस के नेता NDA के सहयोगी पार्टी जदयू और TDP पर लगातार डोरे डालने या भड़काने में लगी हुई है। विपक्ष बार-बार कह है कि JDU और TDP को स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद के लिए कोशिश करनी चाहिए। हालांकि जदयू पहले ही कह चुकी है कि बीजेपीस जिसे स्पीकर के लिए चुनेगी उसका समर्थन करेगी।

किसानों के लिए खुशखबरीः MSP को लेकर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, कैबिनेट बैठक में इन 14 फसलों पर लिया फैसला, PM ने कही ये बड़ी बात

इसके बाद विपक्ष लगातार TDP पर डोरे डालने में लगी हुई है। INDIA गठबंधन ने एक बार फिर से कहा है कि TDP को अपना स्पीकर उतारना चाहिए। टीडीपी अगर अपना उम्मीदवार स्पीकर के लिए खड़ा करेगी तो हम उसका समर्थन करेंगे। संजय राउत पहले ही कह चुके हैं कि अगर टीडीपी उम्मीदवार उतारती है तो इंडिया गठबंधन समर्थन करेगा। लोकसभा में बात अगर नंबरगेम की हो, तो NDA के पास 293 सांसदों का समर्थन है। वहीं, इंडिया गठबंधन के पास सिर्फ 233 सांसदों का समर्थन है।

NEET UG Paper Leak: एग्जाम से एक दिन पहले लीक हुआ था पेपर, मास्टरमाइंड अमित आनंद का कबूलनामा

जदयू ने साफ किया रुख

जदयू ने स्पीकर पद को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है। जदयू के प्रवक्ता केसी त्यागी का कहना है कि गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी का हक स्पीकर पद पर होता है। एनडीए में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है, ऐसे में स्पीकर पद पर बीजेपी का हक है। हम इसे लेकर एकदम स्पष्ट हैं और एनडीए को किसी तरह से कमजोर नहीं करना चाहते।

रात के अंधेरे में SEX करने में अंतर्लीन थे प्रेमी-प्रेमिका, तभी ग्रामीणों की पड़ गई नजर और हो गया खेला?

स्पीकर-डिप्टी स्पीकर पद पर चल रहे ये नाम

ओम बिरला- स्पीकर 
डी पुरंदेश्वरी- डिप्टी स्पीकर 

Lok Sabha Speaker: लोकसभा में डिप्टी-स्पीकर पद नहीं मिला तो स्पीकर पद को लेकर इंडिया गठबंधन करेगा खेल? 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H