Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव-2024 (Loksabha Election 2024) के वोटों की गिनती जारी है। हालांकि साढ़े सात घंटे बाद भी सरकार बनाने को लेकर कुछ भी साफ नहीं हुआ है। एनडीए (NDA) और इंडिया गठबंधन (India Alliance) के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। वहीं अकेले बीजेपी को बहुमत मिलना मुश्किल दिख रहा है। इसी बीच बड़ी खबर बिहार से आ रही है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को उपप्रधानमंत्री का ऑफर मिला है। इंडिया गठबंधन ने नीतीश कुमार को उपप्रधानमंत्री का ऑफर करके अपने पाले में लाने की कोशिश की है।

Election Result Live: अमित शाह, किरेण रिजिजू, अनुराग ठाकुर, कंगना समेत 53 कैंडिडेट ने जीत हासिल की, जानें कौन-कौन हैं ये उम्मीदवार

बता दें कि अब तक रुझानों में बीजेपी अकेले बहुमत से दूर दिख रही है। ऐसे में कांग्रेस एक्टिव हो गई है और एनडीए के गठबंधन सहयोगियों को रिझाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। दोपहर 3.30 बजे तक के आंकड़ों में बीजेपी 295 सीट और इंडिया अलांयस 231 सीटों पर आगे है। जबकि अन्य 17 सीटों पर आगे है।

Election Result Live: बहुमत से दूर हुई BJP, नीतीश-चंद्रबाबू को साथ लाने में जुटा INDIA गठबंधन, इधर रायबरेली से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने हार स्वीकार की, माफी मांगी

सूत्रों के मुताबिक शरद पवार ने भी नीतीश कुमार से बात की है। हालांकि, जेडीयू की ओर से ये कहा गया है वह एनडीए का ही हिस्सा रहेगी। यहां पर आपको बता दें कि जब नीतीश कुमार बिहार में महागठबंधन की सरकार चला रहे थे और कांग्रेस के अलावा आरजेडी साथ थी तो नीतीश कुमार ने ही विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए बैठकें शुरू की थी, लेकिन बाद में उन्होंने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया था। यही नहीं महागठबंधन का साथ छोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी से हाथ मिला लिया था और एनडीए का हिस्सा हो गए थे. यही वजह है कि इस समय राजनीतिक हचलच तेज है।

Lok Sabha Election Result Live: INDIA गठबंधन ने फुलाई बीजेपी की सांसें, पीएम मोदी और अमित शाह आगे निकले, स्मृति और ओवैसी पीछे, देखें राज्यवार शुरुआती रुझान

वहीं अकेले बीजेपी को बहुमत मिलना मुश्किल दिख रहा है। ऐसे में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और चंद्रबाबू नायडू (chandrababu naidu) की पार्टी टीडीपी की डिमांड बढ़ गई है। कांग्रेस सरकार बनाने के लिए दोनों पार्टियों से संपर्क कर रही है। खबर है कि सोनिया गांधी के सारथी केसी वेणुगोपाल ने टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश से बातचीत की है। इधर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू और बिहार सीएम नीतीश कुमार से बात की है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सीएम नीतीश कुमार से मिलने उनके निवास पहुंचे हैं।

Lok Sabha Result 2024 Live: 400 पार के नारे की निकली हवा, BJP को 300 पार करने में छूट रहे पसीने, 10 साल बाद कांग्रेस 100 सीटों के पार, जानें सभी राज्यों का हाल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H