बांदा. जीआईसी ग्राउंड में आयोजित बौद्ध महोत्सव में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि भारतीय संविधान कहता है कि आस्था, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जा सकता. हिंदू राष्ट्र की बात करने वाले लोग देश के दुश्मन हैं. हिंदू महासभा ने बहुत पहले हिंदू राष्ट्र की बात की थी. जिसके परिणामस्वरूप भारत और पाकिस्तान बने. भारत और पाकिस्तान जिन्ना के कारण विभाजित नहीं हुए थे, वे हिंदू महासभा के कारण विभाजित हुए थे दो राष्ट्रों की मांग की.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका और फ्रांस में बोला कि हिंदू धर्म नहीं बल्कि जीवन जीने की एक शैली है. यही बात अगर हमने कह दी तो बवंडर खड़ा हो गया. बौद्ध समाज से जुड़े लोगों से कहा कि कसम खाओ, जो सिर कलम करना चाहते हैं, उनके सामने सीना तानकर खड़ा होना होगा. पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के बाद नितिन गडकरी ने मीडिया के सामने कहा कि हिंदू धर्म नहीं बल्कि जीवन जीने की व्यवस्था है. अगर हमने यह बात कह दी तो हमारा सिर कलम करने की बात कही गई. सिर कलम करने वाले को ईनाम देने तक का दावा भी किया गया.
इसे भी पढ़ें – महिंद्रा अपहरण कांड : माफिया बबलू श्रीवास्तव की हाईकोर्ट में पेशी आज, 15 करोड़ की मांगी थी फिरौती
सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि अखिलेश यादव ने जब मुख्यमंत्री आवास खाली किया तो उसे गोमूत्र और गंगाजल से धुलवाया गया. ऐसा सिर्फ इसलिए किया गया कि अखिलेश पिछड़ी जाति से थे. शूद्रों का लगातार अपमान किया गया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक